नेशनल में संगीता का मेडल, कानपुर के 12 शूटर्स ने इंडिया टीम ट्रायल में बनाई जगह

 

 

  • 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी का शानदार प्रदर्शन
  • नेशनल चैंपियनशिप में कानपुर के निशानेबाज़ों की धमक

 

कानपुर, 5 जनवरी।

कानपुर स्थित द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के 23 निशानेबाज़ों का चयन 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ था, जिसमें से 18 निशानेबाज़ों ने राइफल व पिस्टल स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एकेडमी के शूटर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया।

पिस्टल चैंपियनशिप में 7 शूटर्स का शानदार चयन

11 दिसंबर से 4 जनवरी तक दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में एकेडमी के 12 शूटर्स ने भाग लिया। इनमें से पुरुष वर्ग में अविरल निगम, अंकित यादव, शुभम दीक्षित, केशव सोनी और तनिष्क श्रीवास्तव, जबकि महिला यूथ कैटेगरी में लावल्या अरोड़ा और वैष्णवी शुक्ला ने रिनार्ड शूटर का खिताब हासिल कर आगामी कुमार सुरेंद्र सिंह (KSS) शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। इसी चैंपियनशिप से इन सभी का चयन इंडिया टीम ट्रायल के लिए किया जाएगा।

राइफल स्पर्धा में भी दमदार प्रदर्शन

13 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच भोपाल की एमपी शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में एकेडमी के 6 निशानेबाज़ों ने भाग लिया, जिनमें से 5 शूटर्स — संगीता सिंह, वान्या जिंदल, प्रतीक्षा पाल, नवीन तनवानी और रेयांश कुशवाहा — ने रिनार्ड शूटर का खिताब जीतते हुए KSS शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की की।

संगीता और प्रतीक्षा का इंडिया टीम ट्रायल में चयन

संगीता सिंह ने 629.6/600 और प्रतीक्षा पाल ने 614.8/600 का शानदार स्कोर करते हुए इंडिया टीम ट्रायल में जगह सुनिश्चित की। इंडिया टीम ट्रायल 12 से 23 जनवरी तक आयोजित होंगे। इसमें प्रतीक्षा पाल ग्रुप बी में पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में, जबकि संगीता सिंह ग्रुप ए में दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतिभाग करेंगी।

संगीता को नेशनल ब्रॉन्ज मेडल

एकेडमी के कोच एवं सेक्रेटरी अमर निगम तथा कोच अविरल निगम ने गर्व के साथ बताया कि संगीता सिंह को नेशनल चैंपियनशिप में टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही संगीता उत्तर प्रदेश की टॉप शूटर भी बन गई हैं। इस उपलब्धि पर एकेडमी के समस्त स्टाफ, शूटर्स एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment