- बालक वर्ग में सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ने 10 अंकों के साथ बाज़ी मारी
- बालिका वर्ग में डीपीएस आजाद नगर ने 9 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीती
कानपुर, 23 अगस्त।
वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल में आयोजित केएसएस जोन ‘ए’ शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आज सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद बालक वर्ग में श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ने 10 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में डीपीएस आजाद नगर की टीम ने 9 अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया।
विजेताओं को मिला सम्मान
फाइनल राउंड के उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती सुमिता मुखर्जी (प्रधानाचार्या, वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती साहिबा रहमान ने सभी खिलाड़ियों, स्कूल प्रबंधन और कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव का आभार जताया।
आयोजन और संचालन
प्रतियोगिता का सफल संचालन श्रीमती शकुंतला यादव और मो० साकिब ने किया, जबकि चीफ ऑर्बिटर श्री हरीश रस्तोगी थे। इस दौरान स्कूल के क्रीड़ा अधीक्षक श्री दीपक अवस्थी और क्रीड़ा अध्यापिका शालिनी अवस्थी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

फाइनल परिणाम
बालक वर्ग
🥇 प्रथम – श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर (10 अंक)
🥈 द्वितीय – डीपीएस कल्याणपुर (8 अंक)
🥉 तृतीय – द चिंटल स्कूल, कल्याणपुर (8 अंक)
बालिका वर्ग
🥇 प्रथम – डीपीएस आजाद नगर (9 अंक)
🥈 द्वितीय – गुरु नानक मॉडर्न स्कूल, बिठूर रोड (6 अंक)
🥉 तृतीय – डीपीएस कल्याणपुर (6 अंक)

रैपिड प्रतियोगिता में भी दिखा जोश
कानपुर चेस एसोसिएशन द्वारा बालिका वर्ग की चार टीमों की रैपिड प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें
🥇 प्रथम – फातिमा कन्वेंट
🥈 द्वितीय – गार्डेनिया पब्लिक स्कूल
🥉 तृतीय – इंटरनेशनल सेंटर
चौथा स्थान – आर.के. एजुकेशन सेंटर
खेल भावना के साथ सम्पन्न हुआ टूर्नामेंट
इस प्रतियोगिता ने न केवल विजेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया बल्कि छात्रों में discipline, concentration और sportsmanship जैसे गुणों को भी प्रोत्साहित किया।