‘सुदर्शन’ चक्र में फंसी दिल्ली

 

दिल्ली कैपिटल्स पर गुजरात टाइटंस को दिलाई 6 विकेट से जीत

गवान विष्णु के सुदर्शन चक्र के बारे में प्रसिद्ध था कि वो जब चलता है तो विरोधी का सर्वनाश ही करता है। आईपीएल में अपना महज दूसरा ही मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने इसी बात को सिद्ध करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से जीत दिला दी। सुदर्शन ने मात्र 48 गेंदों में 62 नाबाद रोनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें विजय शंकर (29) और डेविड मिलर (नाबाद 31) का भी अच्छा सहयोग मिला। इसके चलते गुजरात टाइटंस की टीम ने 163 रन के लक्ष्य को 11 गेंद और 6 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अक्षर पटेल (36) की बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। कप्तान डेविड वार्नर ने भी 37 रनों की पारी खेली, जबकि सरफराज खान ने 30 रन का योगदान दिया।

दबाव में थे साई, सभी ने की तारीफ
साई सुदर्शन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, मैं थोड़ा सा नर्वस था। मैं पहली बार इस मंच पर हूं। मैं बस यही सोच रहा था कि आज क्या सही किया जा सकता है। मैं थोड़ा दबाव में ज़रूर था। गेंद थोड़ी सी नीची रह रही थी। मैं मैच को डीप लेकर जाना चाह रहा था।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि शुरुआत में हमें पता ही नहीं चल रहा था कि हो क्या रहा है। हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज़्यादा दे दिए। हमने अपने साथियों को कहा था कि गेम को इन्जॉय करो। साई पिछले 15-20 दिनों से काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा है। वह आने वाले समय में हमारी फ्रेंचाइजी और देश के लिए काफ़ी कुछ अच्छा करेगा।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि शुरुआत में गेंद काफ़ी स्विंग हो रही थी। मुझे इसका अंदाज़ा बिल्कुल नहीं था। पावरप्ले में विकेट गंवाने से दबाव बनता है। विपक्षी टीम ने यह दिखाया कि किस तरह से परिस्थितियों के प्रति अनुकुलित हुआ जाता है। इससे हमें काफ़ी सीख मिली है। हम इस मैदान पर छह और मैच खेलने वाले हैं। हमारे गेंदबाज़ों ने ठीक-ठाक गेंदबाज़ी की। हम इस मैच में बने हुए थे लेकिन सुदर्शन ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की।

Leave a Comment