- धारा रानी मेमोरियल अंडर 12 एवं 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में कानपुर टाइगर्स को 38 रनों से हराया
- वालिया हेल्थकेयर के लिए सचिन सोनकर ने खेली 61 रनों की शानदार पारी, अंशुमान और आदित्य ने झटके 3-3 विकेट
कानपुर, 14 जून। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित लेट धारा रानी मेमोरियल अंडर-12, 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को खेले गए उद्घाटन मैच में वालिया हेल्थकेयर ने कानपुर टाइगर्स को 38 रनों से हराकर शानदार आगाज किया।
डीएवी ग्राउंड पर खेले गए इस उद्घाटन मैच में वालिया हेल्थकेयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए। उसके लिए सचिन सोनकर ने 61 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं वंश निगम और अमन बाथम ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में कानपुर टाइगर्स की टीम 19 ओवर में 105 रन पर चारों खाने चित हो गई। उसके लिए अली हारून ने सर्वाधिक 25 रन और पार्थ शुक्ला ने 18 रन का योगदान दिया। वहीं अंशुमान शर्मा और आदित्य वर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि रंगनाथ मिश्रा ने 2 विकेट झटके। सचिन सोनकर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ खिलाड़ी हसमत हुसैन, पंकज तिवारी और डॉ फहीम ने किया। इस अवसर पर इंद्रजीत सोनकर, संजीव शर्मा, राहुल गौतम, अश्वनी कुममार तथा समाजसेवी माजिद ईशाद आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने आए हुए अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत व धन्यवाद दिया।