एस.एल. पब्लिक स्कूल ने जीता ताइक्वांडो खिताब

 

 

 

 

  • 69वीं जनपदीय एवं मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता श्रीमती जमुना देवी बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न
  • जेकेडी इंटरनेशनल द्वितीय और पीपीएन इंटर कॉलेज रहा तृतीय

 

 

कानपुर, 10 सितंबर।

69वीं जनपदीय एवं मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एस.एल. पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया। जेकेडी इंटरनेशनल द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि पीपीएन इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता में 140 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

इस प्रतियोगिता में 20 स्कूलों से कुल 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव स्माइल हसन ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 13 से 17 सितंबर तक राजकीय इंटर कॉलेज, मिर्जापुर में होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

भव्य शुभारंभ और गरिमामयी उपस्थिति

प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. वंदना सिंह, विद्यालय प्रबंधक श्री रजत भाटिया, जनपद के क्रीड़ा सचिव श्री एन.पी. सिंह एवं मंडल सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मंच संचालन जनपदीय सचिव श्री एन.पी. सिंह गौर ने किया और उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के सेक्रेटरी श्री रजत आदित्य दीक्षित का स्वागत किया।

विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर जनपद के व्यायाम शिक्षक श्री सत्य प्रकाश तिवारी, श्री विरेन्द्र यादव, श्री दया शंकर, श्री आशीष शुक्ला, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, श्री अविचल पाठक एवं श्री संदीप वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Comment