रोवर्स ने आईआईटी को उसी के मैदान पर हराया तो कैंट लायंस ने तिलक सोसायटी को 100 से ज्यादा रनों के अंतर से दी शिकस्त

 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत शनिवार को दो मैच खेले गए। एक मैच में रोवर्स क्लब ने आईआईटी कानपुर को उसी के मैदान पर 7 विकेट से पटखनी दी तो दूसरे मैच में कैंट लायंस ने रामकली मैदान पर तिलक सोसायटी को 105 रनों के भारी अंतर से मात दी।
केसीए के महाप्रबंधक दिनेश कटियार के अनुसार आईआईटी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में आईआईटी कानपुर की टीम नूरैन अली (17 पर 4 विकेट), शिवम दीक्षित (9 पर 3 विकेट) और मो. आकिब अब्बासी (5 रन पर 2 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने 24.3 ओवर में मात्र 66 रन पर ढेर हो गई। जवाब में रोवर्स क्लब ने प्रशांत गुप्ता (18), सुंदरम दीक्षित (नाबाद 13) के खेल से 10.4 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बनाने में कामयाब रही। रामकली मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में कैंट लायंस ने मानिक मौर्य (85), प्रांजल तिवारी (29) और शिशिर बाजपेई (28) के खेल से 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए। आकाश जैन ने 4, रहमान खान और सुमित यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में तिलक सोसायटी की टीम मानिक मौर्य (10 पर 4 विकेट), सुदीप कुमार और निशांत कुशवाहा (दोनों 2-2 विकेट) की गेंदबाजी के सामने 32 ओवर में 125 रन बनाकर आलआउट हो गई।

Leave a Comment