- शम्सी पैराडाइज और शम्सी स्पोर्टिंग ने दर्ज की जीत, फाल्कन्स और सुपर किंग्स भी क्वालीफाई
कानपुर, 25 जनवरी।
शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 के राउंड-2 का आखिरी लीग मुकाबला रविवार को खेला गया। दिन में दो रोमांचक मैच हुए, जिनमें शम्सी पैराडाइज और शम्सी स्पोर्टिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इसके साथ ही लीग चरण के सभी 16 मुकाबले पूरे हो गए।
पहला मुकाबला: शम्सी पैराडाइज ने शम्सी फाल्कन्स को 3 विकेट से हराया
एलेन हाउस ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्सी फाल्कन्स की टीम 24.4 ओवर में 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जवाब में शम्सी पैराडाइज ने 22.2 ओवर में 191 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस मैच में 4 विकेट लेने वाले हम्ज़ा अज़हर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मुकाबला: शम्सी स्पोर्टिंग ने शम्सी रेंजर्स को 19 रन से हराया
शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी रेंजर्स की टीम 24.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई। नाबाद 54 रन और 1 विकेट लेने वाले पिंटू भाई को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
चार टीमें सेमीफाइनल में क्वालीफाई
5 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कुल 16 लीग मुकाबले खेले गए। लीग चरण के बाद शम्सी सुपर किंग्स, शम्सी फाल्कन्स, शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी पैराडाइज ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल घोषित
पहला सेमीफाइनल: 1 फरवरी
- शम्सी सुपर किंग्स बनाम शम्सी पैराडाइज
दूसरा सेमीफाइनल:
- शम्सी फाल्कन्स बनाम शम्सी स्पोर्टिंग
फाइनल मुकाबला: 15 फरवरी 2026
यह जानकारी टूर्नामेंट से जुड़े साहिल रहमान द्वारा दी गई।