रोहित के शतक से ब्लू वॉरियर्स पर जेबीके फ्रेंड्स पड़ी भारी

 

  • कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग

कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में शुक्रवार को 3 मुकाबले खेले गए। इसमें जेबीके फ्रेंड्स और ब्लू वॉरियर्स के बीच मुकाबला बेहद खास रहा। अंतिम ओवर तक चले इस मैच में जेबीके फ्रेंड्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू वॉरियर्स ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए। उसके लिए अरुण कुमार वर्मा ने 59 और धर्मेंद्र यादव ने 51 रनों का योगदान दिया। सिरिल क्लार्क ने 39 पर 3 विकेट चटकाए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स ने रोहित गुप्ता के 104 रनों की मदद से 24.1 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की। रोहित ने अपनी पारी में 76 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और एक छक्का जमाया। चंद्रभाल ने 3 और अनूप दीक्षित ने 2 विकेट झटके।

सक्सेस क्रिकेट क्लब ने कानपुर जेम्स को 4 विकेट से पटखनी दी। कानपुर जेम्स ने 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाए। उसके लिए हर्षित ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। अनूप कुमार ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में सक्सेस क्रिकेट क्लब ने अजहर के 45, अमित यादव के 27 रनों की मदद से 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। यमराज चौधरी और दिनेश यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए।

इसी तरह एक अन्य मैच में जेम इलेवन ने अपोलो क्रिकेट क्लब को 53 रन से मात दी। जेम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए। सईद अनवर ने सर्वाधिक 36 रन का योगदान दिया। अभिनव तिवारी और सतीश दुर्रई ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में अपोलो क्रिकेट क्लब की टीम अभिनव यादव के 55 और अर्पित भदौरिया के 33 रनों की पारी के बावजूद अपोलो क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। साहिल ने 26 पर 3 विकेट झटके।

Leave a Comment