इंटर स्कूल बेंच प्रेस में रितिन, मानस और हर्ष ने हासिल किया पहला स्थान

 

  • पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन में दो दिवसीय इंटर स्कूल बेंच प्रेस प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कानपुर, 6 सितंबर। पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन में शुक्रवार से दो दिवसीय इंटर स्कूल बेंच प्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। पहले दिन 48 किलो भार वर्ग में जीडी गोयनका के रितिन सिंह प्रथम, समग्र गुप्ता द्वितीय व दिव्यांश सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, 53 किलो भार वर्ग में ऑक्सफोर्ड स्कूल के मानस मिश्रा प्रथम, दून इंटरनेशनल के दिव्यांस मिश्रा दूसरे और ऑक्सफोर्ड के दानिश खान ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 59 किलो भार वर्ग में पूर्णचंद्र विद्या निकेतन के हर्ष सचान प्रथम, बीएसएस स्कूल के यश विश्वकर्मा दूसरे और पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के युवराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में शहर के 12 स्कूलों के 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता सात भार वर्गों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय ने हनुमान जी के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरांत कार्यक्रम के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर संबोधन किया। उन्होंने बच्चों को भगवान हनुमान के चरित्र से सीख लेते हुए अपने शारीरिक तथा मानसिक विकास व एकाग्रता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment