रिषभ के शानदार शतक से केडीएमए फाइनल में

 

 

 

  • मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में कानपुर साउथ को 5 विकेट से हराया,

 

कानपुर 29 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं वाई.एम.सी.सी. क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में केडीएमए एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर साउथ को 5 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर साउथ ने 35 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। टीम की ओर से सागर शर्मा ने 60 रन की सधी हुई पारी खेली, जबकि पृथ्वीराज चौहान (32 रन), रौनक सिंह (28 रन नाबाद) और आशुतोष पाण्डे (23 रन नाबाद) ने उपयोगी योगदान दिया। केडीएमए की ओर से गेंदबाजी में माधव गुप्ता ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं अभिनव शर्मा ने 38 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए।

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीएमए टीम ने रिषभ के शानदार शतक (103 रन) की बदौलत 32 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। रिषभ ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा सुधांशु चौरसिया (33 रन), सौरभ सिंह (26 रन नाबाद) और माही कटियार (25 रन नाबाद) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कानपुर साउथ की ओर से गेंदबाजी में अमन भदौरिया ने 27 रन देकर 2 विकेट तथा शौर्यदीप पाण्डे ने 50 रन पर 2 विकेट लिए, लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा सके।

संक्षिप्त स्कोर

कानपुर साउथ: 201/8 (35 ओवर)

सागर शर्मा 60, पृथ्वीराज चौहान 32, रौनक सिंह 28*, आशुतोष पाण्डे 23*

माधव गुप्ता 4/43, अभिनव शर्मा 2/38

केडीएमए: 203/5 (32 ओवर)

रिषभ 103, सुधांशु चौरसिया 33, सौरभ सिंह 26*, माही कटियार 25*

अमन भदौरिया 2/27, शौर्यदीप पाण्डे 2/50

परिणाम:

केडीएमए 5 विकेट से विजयी

प्लेयर ऑफ द मैच:

आदेश कुमार

Leave a Comment