इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में कानपुर के ऋषभ को तीसरा स्थान

 

कानपुर। मध्य प्रदेश इंदौर में आयोजित 2nd इंदौर इंटरनेशनल चैलेंज शतरंज प्रतियोगिता 2024 में उत्तर प्रदेश के इकलौते खिलाड़ी कानपुर निवासी ऋषभ निषाद ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कानपुर का गौरव बढ़ाया। इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता में देश-विदेश के कुल 282 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। एक लाख रुपए के साथ ‘नैतिक आर मेहता’ (गुजरात) 8 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे, जबकि 75000 /- के साथ वेस्ट बंगाल के अनुराग जायसवाल 7.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे एवं तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश से इकलौते व कानपुर के ऋषभ निषाद को मिला, जिन्हें ₹60000 नगद पुरस्कार मिला और 7.5 पॉइंट्स जुटाए। 

9 राउंड तक खेली गई इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी से 14 जनवरी तक (आईपीएस एकेडमी) इंदौर में हुआ था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव श्री ए के रायजादा एवं कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने रिषभ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Leave a Comment