राइडर्स क्लब ने जीती मुक्ता मालवीय क्रिकेट प्रतियोगिता

 

 

  • फाइनल में सुपीरियर स्पिरिट को 6 विकेट से दी मात

कानपुर, 9 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ‘मुक्ता मालवीय क्रिकेट प्रतियोगिता’ में गुरुवार को पालिका स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में राइडर्स क्लब ने निखिल यादव (25 ) एवं धैर्य पाण्डे (24 रन) तथा राम सिंह (13 रन पर 3 विकेट), सौरभ सिंह (13 रन पर 2 विकेट), मो0 सैफ अहसान (18 रन पर 2 विकेट) की बदौलत सुपीरियर स्प्रिट क्लब को 4 विकेट से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

सुपीरियर स्प्रिट क्लब की टीम 26.4 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए धनन्जय यादव ने 43 एवं ध्रुव तोमर ने 20 रन बनाए। राम सिंह 13 पर 3, सौरभ सिंह 13 पर 2 एवं मो० सैफ अहसान 18 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में राइडर्स क्लब ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन बनाकर जीत दर्ज की। सुपीरियर स्पिरिट की ओर से निष्कर्ष ने 30 पर 2 एवं वैभव शुक्ला ने 38 रन पर 2 विकेट लिए।

धनंजय बेस्ट बैट्समैन और प्रमोद बेस्ट बॉलर बने

फाइनल मैच के उपरान्त जेएमडी ग्रुप के डाइरेक्टर संजीव दीक्षित ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज धनन्जय यादव, गेंदबाज प्रमोद पाटील (दोनो सुपीरियर स्प्रिंट) को पियूष तिवारी ने पुरस्कार प्रदान किया, जबकि चतुर्मुखी खिलाडी का पुरूस्कार मो० सैफ अहसान ( राइडर्स क्लब) को गिरीश कपूर ने प्रदान किया। मुख्य अतिथि का स्वागत केसीए सचिव कौशल कुमार ने किया, संचालन अनिल रावत ने किया। इस अवसर पर गोपी कृष्ण मालवीय, लक्ष्मी मालवीय, पीएस नेगी, दिनेश कटियार, सर्वेश तिवारी एवं अशोक सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment