राइडर्स एवं खेरापति समर बहादुर क्रिकेट के सेमीफाइनल में

 

कानपुर, 27 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं स्पाँटिंग यूनियन क्लब द्वारा आयोजित समर बहादुर क्रिकेट प्रतियोगिता में पालिका स्टेडियम में खेले गए 2 क्वार्टर फाइनल मैचों में राइडर्स और खेरापति ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। 

पहले क्वार्टर फाइनल में राइडर क्लब ने नेशनल यूथ को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल यूथ ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन बनाए। राम बाबू सिंह ने 27, हर्ष सोनकर ने 17 एवं वैभव भदौरिया ने 14 रन का योगदान दिया। सौरभ सिंह ने 9 पर 2, गौरव मिश्रा ने 25 पर 2 एवं नवीन कुशवाहा ने 27 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में राइडर्स क्लब ने 12.2 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बनाकर अंतिम 4 में जगह बनाई। हसीन अहमद ने 40 एवं अभय यादव ने नाबाद 53 रन बनाए। आशीष साहू ने 15 रन पर 1 विकेट लिया। 

दूसरे क्वार्टर फाइनल में खेरापति ने कानपुर स्टारलेट को 5 विकेट से मात दी। कानपुर स्टारलेट ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन बनाए। दिग्ग्वजय सिंह ने 53, श्रेयास सिंह ने 31 एवं इमरान अहमद ने 14 रन की पारी खेली। मनीष मेहरोत्रा ने 15 रन पर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में खेरापति ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। देवेन्द्र ने 27, आर्यन सक्सेना ने 24, रजत मिश्रा ने 17, आलोक श्रीवास्तव ने 16, शशांक सिंह ने 15 एवं लव पाण्डे ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। अंशुल टेकचंदानी ने 28 पर 2 एवं इमरान अहमद ने 33 रन पर 2 विकेट चटकाए। 

विजयभान के खेल से प्रिन्स क्लब विजयी

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत एचबीटीयू मैदान पर खेले गए ‘बी डिवीजन के मैच में प्रिन्स क्लब ने विजय भान (51 रन नाबाद), सचिन पासवान (19 रन पर 3 विकेट) एवं करन पाल (38 रन एवं 23 रन पर 3 विकेट) की बदौलत एचबीटीयू को 35 रनों से पराजित कर 5 अंक प्राप्त किए। प्रिन्स क्लब  ने 27 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाए। करन पाल ने 38 एवं विजय भान ने 51 रन नाबाद बनाए। उज्जवल सोनकर ने 17 रन पर 3 एवं अपूर्व अवस्थी ने 42 रन पर 3 विकेट लिए। एचबीटीयू की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। उत्कर्ष निर्मल ने 40 रन बनाए। सचिन पासवान ने 19 पर 3, करन पाल ने 23 पर 3 एवं पंकज कुमार ने 17 रन पर 2 विकेट झटके। 

Leave a Comment