अमित के शतक से रिजर्व बैंक विजयी

 

  • कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में साउथ जिमखाना, इलेवन स्टार, जेडी क्लब और बाबे लालू जसराई ने भी दर्ज की जीत

कानपुर, 22 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में आरबीआई ने अमित के खेल की मदद से आदर्श क्लब को 7 विकेट से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए। 

जेम्स मैदान, जाजमउ में आदर्श क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए। कपिल यादव ने 52, देवेश तिवारी ने 28, अनुज सिंह ने 28 एवं रितिक सोनकर ने 25 रन बनाए। पंकज तिवारी ने 40 पर 3 एवं अमित मेहरा ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में रिजर्व बैंक ने 22.1 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर जीत हासिल की। अमित मेहरा ने 122, सतीश जायसवाल ने 21 रन का योदन किया। अजय दिवाकर ने 35 रन पर 3 विकेट लिए।  

कानपुर साउथ-ए मैदान में साउथ जिमखाना ने कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन को 9 विकेट से हराया। कानपुर स्पोंटिंग यूनियन ने 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए। अपराजित देव ने 25 एवं अक्षत अग्निहोत्री ने 23 रन बनाए। अखिलेश यादव ने 13 पर 3. राघवेन्द्र कुमार ने 21 पर 3 एवं कृष्ण बाली ने 22 रन पर 3 विकेट झटके। जवाब में साउथ जिमखाना ने 14.1 ओवर में 1 विकेट पर 113 रन बनाकर विजय हासिल की। आशीष बाजपेयी ने 28, कृष्ण बाली ने नाबाद 41 एवं दिव्यांश प्रताप सिंह ने 30 रन बनाए। सुमित सिंह ने 25 रन पर 1 विकेट लिया। 

राम लखन भट्ट मैदान पर इलेवन स्टार ने काउंटी क्लब को 40 रनों से हराया। इलेवेन स्टार ने पहले खेलते हुए 31.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए। अनुराग गुप्ता ने 27, शरद यादव ने 26, रोहित कुमार ने 25 एवं सत्यम शर्मा ने 23 रन बनाए। वेद प्रकाश ने 32 पर 3 एवं आकाश सिंह ने 20 रन पर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में काउण्टी क्लब की टीम 29 ओवर में 99 रन पर आल आउट हो गई। दीपांशु गुप्ता ने 18 एवं बंशुल सिंह ने 18 रन बनाए। शोएब अली ने 29 पर 6 एवं आयुष ने 17 रन पर 3 विकेट लिए। 

कानपुर साउथ-बी मैदान पर जेडी क्लब ने गोल्डन स्पोंटिंग पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। गोल्डन स्पोंटिंग ने पहले खेलते हुए 38 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए। प्रांशु चतुर्वेदी ने 27, साहिल सिंह ने 23, शिवम शुक्ला ने 20 एवं उज्जवल राजपूत ने नाबाद 33 रन बनाए। लकी सिंह ने 26 पर 3 एवं जहीरूद्दीन ने 33 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में जेडी क्लब ने 27.3 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बनाकर जीत दर्ज की। अमन राजपूत ने 68 एवं अनंत पाण्डे ने नाबाद 61 रन बनाए। पियूष वर्मा ने 10 रन पर 2 विकेट लिए। 

एनटी मैदान, श्याम नगर में बाबे लालू जसराई ने वाईएमसीसी को रोमांचक मैच में 4 रन से हरा दिया। बाबे लालू जसराई ने 28 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। हिमांशु शुक्ला ने 76 रन, बनाए तो सुमित सिंह ने 39 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में वाईएमसीसी की टीम 28 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। विशाल ने 37, आयुष शुक्ला ने 31, दिव्यांशु प्रधान ने 25 रन बनाए। अंकित दुग्गल ने 21 रन पर 2 विकेट झटके। 

Leave a Comment