- डॉ नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग में 7 विकेट से दी मात, मुकेश कुमार ने झटके 4 विकेट और बनाए 20 रन
कानपुर, 2 मई। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले खेली जा रही डॉ. नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग में गुरुवार को रेनू ब्रॉडबैंड ने सहारा को 7 विकेट से पटखनी दे दी। डीएवी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहारा क्लब की टीम 16.5 ओवर 58 रन पर आलआउट हो गई। इमरान ने 22, श्याम यादव ने 13 रन का योगदान दिया, जबकि मुकेश कुमार ने 4 और विकास राठौर व अनूप दीक्षित ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में रेनू ब्रॉडबैंड ने मात्र 6 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुकेश कुमार ने 20 और मो. तल्हा ने नाबाद 15 रन बनाए। सकलेन अंसारी ने 2 और अब्दुल मजीद ने एक विकेट हासिल किया। मुकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।