- इच्छुक खिलाड़ी www.Intorganisation.com पर 30 अप्रैल को रात्रि 8:00 बजे तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
कानपुर, 13 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जे० एन० टी० स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित 12वीं जे० एन० टी० अण्डर-12 क्रिकेट में भाग लेने वाले नन्हे खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से प्रारम्भ हो गई है। आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जे० एन० टी० की वेबसाइट www.Intorganisation.com पर 30 अप्रैल, 2024 को रात्रि 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। अमित मिश्रा ने बताया कि चूँकि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखण्ड के खिलाड़ी भाग लेते हैं इसलिए यह उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए भविष्य की शुरूआत करने का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है। संस्था इस प्रतियोगिता के माध्यम से खेल के अलावा अनुशासन का विशेष ध्यान रखती है और यही कारण है कि यह प्रदेश में सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता के रूप में पहचानी जाती है।