चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे रॉयल चैलेंजर्स, ईडन गार्डेंस में ठाकुर की दिखी दादागीरी

 

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आरसीबी को 81 रन से हराया

शार्दूल ठाकुर ने जमाए 29 गेंदों में 62 रन, बने मैन ऑफ द मैच

वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 4 विकेट, सुयश को 3 और नरेन को 2 विकेट

ईडन गार्डेंस में मार्जिन के लिहाज से दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत 

मिस्ट्री बॉलर वरुण चक्रवर्ती ने बीते साल खराब दौर से वापसी करते हुए गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 81 रनों की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। ईडन गार्डन्स मैदान पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में आरसीबी 17.4 ओवर में 123 रन ही बना सकी। कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 15 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे युवा स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा ने 3 और सुनील नरेन ने 2 विकेट झटके। हालांकि इस जीत के असल हीरो शार्दूल ठाकुर रहे, जिन्होंने नाजुक स्थिति में 29 गेंदों में 68 रन की पारी खेली और रिंकू सिंह (46) के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत नाइटराइडर्स 200 के पार पहुंच सका। मजेदार तथ्य ये है कि ईडन में केकेआर के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी मार्जिन जीत है। दिलचस्प बात यह है कि उनके घर में उनकी सबसे बड़ी जीत भी आरसीबी के खिलाफ मिली, जब उन्होंने उन्हें 49 के न्यूनतम स्कोर पर आउट कर दिया और 82 रन से मैच जीत लिया था।

ठाकुर बने जीत के हीरो।

 

ईडन गार्डेंस में ठाकुर की दादागीरी का आलम ये था कि जहां विराट, मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने सरेंडर करते नजर आए, वहीं ठाकुर ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़ दिए। शार्दुल ठाकुर ने प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने पर कहा कि हम शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मैंने ख़ुद को बैक किया और यह काम आया। छक्के मारने के लिए स्किल होना जरूरी है, हम नेट्स में इसका अभ्यास भी करते हैं। मैं थ्रो डाउन पर रेंज हिटिंग का अभ्यास करता हूं। यही सफलता की चाबी है। हमारे गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में गहराई है। सुनील और वरुण की क्वालिटी के बारे में सब जानते हैं और आज नए लड़के सुयश ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की।

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर सुयश ने भी छोड़ी छाप।

 

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि गुरबाज़ ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और शार्दुल के बारे में जितना कहा जाए, उतना ही कम है। रिंकू ने भी उनका जबरदस्त साथ दिया। यही हमारे रणनीति थी कि रिंकू उनका साथ दें और शार्दुल हाथ खोले। सुयश दिल्ली का है लेकिन मैं उसे कभी मिला नहीं था, वह बहुत फ़नी कैरेक्टर है और बहुत बोलता है। आज तो उसने क़माल कर दिया।

इस बार नहीं चल सका विराट का बल्ला।

 

कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि यह एक अच्छी जीत है। लड़कों ने चरित्र दिखलाया। शुरु में हमने कुछ विकेट गंवाए लेकिन फिर भी हम 200 के स्कोर तक पहुंचे। हमें उम्मीद थी कि पिच स्पिनरों को मदद करेगी लेकिन फिर भी आपको अधिक रन की ज़रूरत बोर्ड पर होती है। शार्दुल और रिंकू ने बेहतरीन ढंग से काउंटर अटैक किया। मैंने सुयश को ट्रायल मैचों में देखा था। वह हवा में बहुत तेज़ है और उसे पढ़ना बहुत मुश्किल है।

आरसीबी के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने कहा कि एक समय हम उन्हें सस्ते में निपटाने के क़रीब थे, लेकिन शार्दुल ने कमाल की पारी खेली। इसके बाद उनके स्पिनरों ने हमें बेहतरीन ढंग से रोका। अगर हम उन्हें 160 तक रोकते, तो यह हमारा मैच होता। हम इस हार से सबक लेकर सीखने की कोशिश करेंगे। आज की रात हमारी नहीं था, हमने रणनीतिक तौर पर भी कुछ ग़लतियां की। डेथ बोलिंग आसान नहीं होती और हम वहां भी पिछड़े।

Leave a Comment