- कानपुर की बेटियों ने चमकाया शहर का नाम, कुल 10 मेडल जीतकर हासिल की बड़ी उपलब्धि
कानपुर, 9 नवम्बर 2025।
कानपुर नगर की प्रतिभाशाली रतनम दीक्षित ने प्रदेशस्तरीय दसवीं सब-जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण (Gold) और 4 रजत (Silver) पदक अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के दम पर रतनम का चयन राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (National Archery Championship) के लिए हुआ है।
यह प्रतियोगिता 6 से 9 नवम्बर 2025 तक के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, बाराबंकी में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश के 55 जिलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कानपुर की टीम का शानदार प्रदर्शन
जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर नगर के 22 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कुल 10 मेडल जीतकर कानपुर का मान बढ़ाया।
इंडियन राउंड (बालिका वर्ग) में रतनम दीक्षित ने 720 में से 680 अंक अर्जित करते हुए 3 सिल्वर मेडल जीते।
ओलंपिक राउंड व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में उन्होंने कई बार की नेशनल चैंपियन वैदाक्षी तोमर को 7–3 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
मिक्स टीम इवेंट में रतनम दीक्षित व अपूर्व सिंह चंदेल की जोड़ी ने बागपत टीम को 5–3 से हराकर एक और गोल्ड मेडल जीता।
टीम इवेंट (बालिका वर्ग) में रतनम दीक्षित, शुभी राणा, कनिषा दुग्गल और रितिका सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगी रतनम
अब रतनम दीक्षित 22 से 30 नवम्बर 2025 तक ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कोच और संघ ने दी बधाई
रतनम दीक्षित सहित सभी खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि लगन, मेहनत और अनुशासन से कुछ भी असंभव नहीं। ये सभी खिलाड़ी युथ आर्चरी एकेडमी, कानपुर में कोच संदीप कुमार और फागु महातो के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजभरत अवस्थी, सह सचिव संदीप कुमार पासवान और कोच फागु महातो ने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।