- केसीए की स्पार्क ट्रॉफी में पैंथर इलेवन को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से दी शिकस्त
कानपुर, 10 दिसम्बर। कानपुर किकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) के अंतर्गत रविवार को 4 मैच खेले गए। इनमे कानपुर साउथ मैदान में क्रेजी रेंजर्स ने पैंथर इलेवन पर रोमांचक अंदाज में 2 रन से विजय दर्ज की।
रेंजर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 74 एवं प्रबल ने अविजित 40, रन बनाए। शैलेन्द्र ने 21 पर 3 एवं शिव प्रताप ने 30 पर 2 विकेट झटके। जवाब में पैंथर इलेवन की टीम निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। आदेश ने 47, अमित सोलोमन ने 31 एवं सुरिन्दर ने 26 रन का योगदान दिया। वहीं, मनीष ने 35 पर 3 एवं नीरज पान्डे ने 34 पर 2 विकेट लिए। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पटेल प्रॉपर्टीज की जीत में चमके मनिंदर
एचबीटीयू मैदान पर खेले गए मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने रेनू ब्रॉडबैंड को 131 रन से पराजित किया। पटेल प्रॉपर्टीज ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन बनाए। मनिंदर सिंह ने 61, अनुज ने 31 एवं देवेंद्र ने 30 रन बनाए। वैभव ने 26 पर 2 एवं नीरज ने 29 पर 2 विकेट लिए। जवाब में रेनू ब्राडबैंड की टीम 22.1 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। वैभव पाडे ने 31 रन का योगदान दिया। गौरव पाठक ने 27 पर 4, विकास ने 21 पर 2 एवं सूरज ने 24 पर 2 विकेट लिए। मनिंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अमन ने मेडेक्स को दिलाई जीत
चन्द्रा मैदान मंधना में मेडेक्स XI ने स्पार्क इंटरनेशनल पर 7 विकेट से हराया। स्पार्क इंटरनेशनल ने 25.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। तरुण द्विवेदी ने 47 एवं सौरभ ने 25 रन बनाए, जबकि अमन ने 17 पर 4 एवं जीतेन्द्र ने 26 पर 4 विकेट लिए। जवाब में मेडेवस XI ने 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अमन भदौरिया ने 37 एवं गुरुविंदर ने अविजित 45 रन बनाए, जबकि नीरज वर्मा ने 34 पर 2 विकेट हासिल किए। अमन भदौरिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
रौनक के शतक से मयूर ने किया मिराकिल्स
सपू मैदान पर मयूर मिराकिल्स ने केआरएस इलेवन को 4 विकेट से पराजित किया। केआरएस इलेवन ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बनाए। आदित्य गुप्ता ने 31, राजीव मिश्रा ने 27, योगेन्द्र ने 26 एवं सतेन्द्र ने अविजित 34 रन बनाए।राम सिह ने 35 पर 3 एवं सौरभ दीवान ने 53 पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 28.1 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की। रौनक सिंह ने अविजित 110 एवं नसीरउद्दीन ने अविजित 18 और ओम ने 17 रन बनाए। सतेन्द्र ने 35 पर 3 एवं वैभव ने 37 पर 2 विकेट लिए। रौनक सिंह को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
Keep up the excellent work, I read few articles on this internet site and I think that your site is real interesting and has sets of good info.
Thanks