कानपुर। रमा मिश्रा इलेवन ने गौरी माजिद इलेवन को 6 विकेट से हराकर डीएवी ग्राउंड फूलबाग में स्व. नागेंद्र स्वरूप की याद में खेली गई अंडर-17 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया। रमा मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। उसका यह निर्णय तब सही साबित हुआ, जब गौरी माजिद इलेवन की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 88 रन ही बना सकी। जवाब में रमा मिश्रा ने 18.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच के रूप में लकी राजपूत को चुना गया, जबकि बेस्ट बैट्समैन विराट सिंह और बेस्ट बॉलर का खिताब लकी राजपूत को गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अनुभव को मिला। वरिष्ठ खिलाड़ी और समाजसेवी व मुख्य अतिथि मो. याकूब ने विजयी टीम और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, मो. इरफान, रवि सक्सेना, हसमत हुसैन, हाजी दिलशाद उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत व आभार टूर्नामेंट सचिव एहसान इमरान ने किया। मंच का संचालन सीनियर स्कोरर मनोज कुरील ने किया।