लक्ष्मी हजारिया को हराकर रमा मिश्रा इलेवन बना विजेता

 

  • डा. नागेन्द्र स्वरुप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में 33 रन से दर्ज की जीत

कानपुर, 16 अप्रैल। डा. वीरेन्द्र स्वरूप क्रिकेट अकाद‌म द्वारा आयोजित डा. नागेन्द्र स्वरुप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को फाईनल मैच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में रमा मिश्रा इलेवन ने लक्ष्मी हजारिया इलेवन को 33 रनों से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। 

रमा मिश्रा-XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए। अभिषेक कुमार ने 68 और दीपक यादव ने 66 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्मी हजारिया की टीम 142 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए कप्तान अनुभव ने 62 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। अमन सिंह और प्रणव  श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट लिए। अभिषेक कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मुख्य अतिथि सेम डे इन्फ्राटेक के जनरल मैनेजर मनीष कुमार, वाइस प्रेसिडेंट नीरज चतुर्वेदी और डायरेक्टर सेल्स राकेश पाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान किए। विशिष्ट अतिथि राम गोपाल शमी ने विराट सिंह को मैन आफ द टूर्नामेंट का पुरुस्कार प्रदान किया। पंकज तिवारी ने बेस्ट बालर का पुरुस्कार अनुभव को दिया। रवी सक्सेना ने बेस्ट बैट्समैन का पुरुस्कार अभिषेक को दिया। संजीव शर्मा ने बेस्ट विकेट कीपर का पुरुस्कार दीपक यादव को दिया। आयोजन सचिव मो एहसान इमरान ने आए हुए मेहमानों का स्वागत और धन्यवाद दिया। इस बीच मो. फरीद, अश्वनी कुमार, राहुल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment