- एमएस ग्लोबल इंटरटेनमेंट देगा ‘प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड-2025’
- प्रभात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक की मेहनत को मिली राष्ट्रीय पहचान
कानपुर, 16 सितंबर।
प्रभात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक और वॉलीबॉल कोच राजेंद्र कुमार यादव को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए एमएस ग्लोबल इंटरटेनमेंट की ओर से प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार इसी महीने के अंतिम सप्ताह में जयपुर में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।
राजेंद्र कुमार यादव को इस अवसर पर ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, मैगजीन की मूल प्रति और सोशल मीडिया प्रमोशन से नवाजा जाएगा। साथ ही उनकी प्रेरणादायक यात्रा और उपलब्धियों को एमएस ग्लोबल मैगजीन के सितंबर संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
खेल को नई दिशा देने में जुटे
राजेंद्र कुमार यादव ने शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ वॉलीबॉल खेल में भी विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनके मार्गदर्शन में स्कूल की टीम ने कई जनपदीय और मंडलीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। कोच के रूप में उन्होंने खिलाड़ियों में न केवल तकनीकी कौशल विकसित किया, बल्कि खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास भी जगाया।
प्रेरणास्रोत बने शिक्षक
स्कूल की प्रधानाचार्या और सहयोगी शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर राजेंद्र यादव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि राजेंद्र यादव जैसे शिक्षक न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर ले जाते हैं, बल्कि खेलों में भी उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।