शास्त्रीनगर में हुआ कानपुर हैंडबॉल संघ की कार्यकारिणी का गठन
कानपुर। रविवार को शास्त्री नगर स्थित सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस में कानपुर हैंडबॉल एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन और खेल विस्तार से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ रजत आदित्य दीक्षित को अध्यक्ष और साधना मिश्रा को महासचिव के पद के लिए चुना गया। बैठक की समाप्ति से पहले अध्यक्ष डॉ रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि जो बच्चे स्टेट लेवल पर टूर्नामेंट खेलने के लिए जाएंगे उन सिलेक्टेड बच्चों का पूरे साल का किट, शूज, आने जाने का किराया आदि का खर्चा हैंडबॉल संघ के द्वारा किया जाएगा। शहर में ऐसे खिलाड़ियों के लिए एक स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था की जाएगी जिसमें उन बच्चों के स्कूल की फीस में भी सहयोग करने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बहुत जल्द शहर में स्किल डेवलपमेंट के टूर्नामेंट कराए जाएंगे।
कानपुर हैंडबॉल एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, उपाध्यक्ष पद पर जसवंत सिंह सेगर, दिव्या दुबे, आशुतोष चतुर्वेदी, सीमा पांडे, कोषाध्यक्ष संजय बाजपेई, सह कोषाध्यक्ष मनीषा शुक्ला, महासचिव साधना मिश्रा, कार्यवाहक सचिव सौरभ सिंह चौहान, सह सचिव विपिन कुमार, हरबंस सिंह, अनूप सिंह, मनीषा सोनकर, चंद्रशेखर, विनीता यादव, कल्पना अग्निहोत्री, संयोजक सौरभ गौड़, सह सचिव विपिन कुमार, हरबंस सिंह, अनुज सिंह, चंद्रशेखर, मनीषा सोनकर, विनीता यादव, कल्पना अग्निहोत्री, उत्तर जिला संयोजक सुधीर जी, दक्षिण जिला संयोजक संजय चौरसिया, टूर्नामेंट सचिव हरबंस सिंह, अनिकेत तिवारी, रेफरी चेयरमैन हरप्रीत सिंह, सुजीत घोष, चयन समिति अध्यक्ष अनुज सिंह, सह चयन समिति अध्यक्ष पूनम पाल, आयोजन समिति चेयरमैन वैभव गौड़ व मोनिका, अनुशासन समिति मोहम्मद कयामुद्दीन, मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी, तकनीकी अध्यक्ष अतुल मिश्रा, इंटर स्कूल समिति अध्यक्ष हरबंस सिंह, सह अध्यक्ष ओम प्रकाश, कमलेश जी, आशीर्वाद कमेटी सुमन चंदोला, आशा बक्सरे, मनविंदर कौर, शारदा शुक्ला, रमाकांती, सह सचिव सुचिता सिंह, सदस्य जगमीत कौर, मोनिका, क्षमा मिश्रा को चुना गया। संबंधित खेल के खिलाड़ी व कार्यकारिणी के लोग उपस्थित रहे।