- अब शुक्रवार को होंगे दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले
- फाइनल मैच में होंगे टीम इंडिया के कुलदीप यादव मुख्य अतिथि
कानपुर, 21 अगस्त।
स्व. आत्मा राम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का सेमीफाइनल चरण गुरुवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। टीएसएच पालिका ग्राउंड पर 12 से 22 अगस्त तक चल रही प्रतियोगिता का रोमांचक दौर बरसात की भेंट चढ़ गया।
पहला सेमीफाइनल बीच में रुका
सुबह 9 बजे पहला सेमीफाइनल सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल और मेथोडिस्ट हाई स्कूल के बीच खेला जा रहा था। टॉस जीतकर मेथोडिस्ट ने पहले बल्लेबाजी की और 10.3 ओवर में 2 विकेट पर 113 रन बनाए थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। कई बार बारिश रुकने के बावजूद मैदान गीला रहने के कारण मैच आगे नहीं बढ़ सका और मुकाबला रद्द करना पड़ा।
दूसरा सेमीफाइनल भी नहीं हो सका
पहले मैच के रद्द होने के बाद दोपहर 1 बजे निर्धारित डीपीएस आज़ाद नगर और डीपीएस कल्याणपुर के बीच दूसरा सेमीफाइनल भी नहीं खेला जा सका। लगातार बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से आयोजन समिति ने मैच स्थगित करने का निर्णय लिया।
शुक्रवार को सेमीफाइनल और फाइनल
अब दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार सुबह खेले जाएंगे। इसके बाद शाम पांच बजे फाइनल मैच का आयोजन होगा। सभी मुकाबले टीएसएच पालिका ग्राउंड पर ही होंगे।
कुलदीप यादव होंगे मुख्य अतिथि
फाइनल मैच को खास बनाने के लिए आयोजन समिति ने टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह रहेगा।