ग्रीनपार्क, सितम्बर, बारिश और क्रिकेट

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • एक दिवसीय मैच से पहले बारिश ने खेला अपना खेल, 2016, 2023, 2024 और अब 2025 भी मौसम ने क्रिकेट को धोया
  • बारिश और ग्रीनपार्क का है पुराना रिश्ता, फिर दोहराई गई वही कहानी

 

भूपेंद्र, कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम और सितम्बर की बारिश का रिश्ता जैसे अब तय हो गया है। बीते नौ वर्षों में सितम्बर माह में यहां आयोजित लगभग हर बड़ा मैच बारिश की भेंट चढ़ा है। इस बार भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच को भी आसमान से बरसी बूंदों ने शुरू होने से पहले ही रद्द करवा दिया।

लेट मानसून बना खेल गतिविधियों का दुश्मन

उत्तर और मध्य भारत में लेट मानसून सितम्बर व अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक सक्रिय रहता है। यही कारण है कि ग्रीनपार्क में कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैच प्रभावित हुए।

  • 2016 में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दो दिन बारिश से धुल गए।
  • 2023 में खेले गए यूपीसीए टी-20 लीग के कई मुकाबले बारिश में बह गए।
  • 2024 में भारत-बांग्लादेश टेस्ट भी तीन दिन तक बारिश की भेंट चढ़ा।
  • 2025 में भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए का वनडे बिना टॉस ही रद्द कर दिया गया।

दर्शकों की उम्मीदें टूटीं

मंगलवार को टीमें समय से स्टेडियम पहुंचीं और अभ्यास शुरू भी कर दिया। हजारों दर्शक टिकट लेकर प्रवेश द्वार पर कतार में थे, लेकिन 12:30 बजे अचानक हुई बारिश ने सब खत्म कर दिया। देर शाम तक बारिश थमने के आसार न दिखे तो मैच रेफरी संजय वर्मा ने शाम 5 बजे मुकाबला रद्द करने की आधिकारिक घोषणा कर दी।

पिछले अनुभवों से सबक नहीं लिया गया

स्थानीय खेल पत्रकार अनंत मिश्रा ने याद दिलाया कि दो दशक पहले यूपीसीए को सितम्बर में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की मेजबानी का प्रस्ताव मिला था, लेकिन तत्कालीन सचिव स्व. ज्योति बाजपेयी ने बरसात का हवाला देकर इससे इंकार कर दिया था। बावजूद इसके, हाल के वर्षों में बार-बार सितम्बर में मैच आयोजित किए जाते रहे और बारिश हर बार जीतती रही।

Leave a Comment