राहुल ने सत्र में जमाई चौथी सेंचुरी, 20 रन से जीता बीसीए

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में कानपुर जिमखाना को 20 रनों से हराया

कानपुर, 08 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में बीसीए ने राहुल यादव के इस सत्र के चौथे शतक की मदद से कानपुर जिमखाना को 20 रनों से हरा दिया। एचएएल मैदान पर बीसीए ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए। इसमें राहुल यादव ने शानदार नाबाद 103 रन बनाए, जबकि प्रीत भाटी ने 22 और शिखर द्विवेदी ने 20 रन का योगदान दिया। लोकेश साहू ने 40 पर 3 एवं अमन चौधरी ने 44 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर जिमखाना 39.3 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट हो गई। देवांश श्रीवास्तव ने 75 एवं अभिषेक यादव ने 25 रन बनाए। राम रतन ने 16 पर 3 एवं रोहित यादव ने 22 रन पर 2 विकेट लिए।

सप्रू मैदान पर राइडर्स क्लब ने अमर क्लब को 4 विकेट से हराया। अमर क्लब ने 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। राजर्षि त्रिपाठी ने 53 एवं दीपेन्द्र सिंह ने 17 रन बनाए। शिवम कटियार ने 24 पर 3 एवं सौरभ सिंह ने 19 रन पर 2 विकेट हासिल किए। राइडर्स क्लब ने 14 ओवर में ही 6 विकेट पर 120 रन बनाकर जीत हासिल की। निखिल यादव ने 61 एवं रियाजुद्दीन ने नाबाद 21 रन बनाए। अश्वनी बाथम ने 22 पर 2 एवं आदर्श राठौर ने 45 रन पर 2 विकेट चटकाए। 

कानपुर साउथ-बी मैदान पर सिटी क्लब ने वैदिक यूनियन को 6 विकेट से पटखनी दी। वैदिक यूनियन की टीम 40 ओवर में 91 रन पर ढेर हो गई। अनन्त शर्मा ने 43 रन बनाए। सुमित यादव ने 8 पर 3 एवं राजेश राजपूत ने 27 रन पर 3 विकेट झटके। इसके जवाब में सिटी क्लब ने 18.3 ओवर में 4 विकेट 94 रन बनाते हुए बड़ी जीत दर्ज की। विशाल कटियार ने 23 एवं विवेक चौरसिया ने नाबाद 25 रन बनाए। विकास पाठक ने 19 रन पर 1 विकेट चटकाया। 

राम लखन भट्ट मैदान पर यूनिक क्लब ने फ्रेन्डस यूनियन क्लब को 99 रनों से शिकस्त दी। यूनिक क्लब ने 38.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए। राहुल कुमार ने 63, अजय प्रताप ने 48 एवं उमर मुगल ने 34 रन बनाए। वैभव ने 32 रन पर 4 विकेट झटके। जवाब में फ्रेन्डस यूनियन क्लब की टीम 22.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गए। वैभव यादव ने 21 एवं आदर्श गुप्ता ने नाबाद 16 रन बनाए। समरेन्द्र ने 18 पर 4 एवं तनवीर अहमद ने 19 रन पर 2 विकेट लिए। 

Leave a Comment