रहमान और यमराज बने ब्लू वॉरियर की राह का रोड़ा

 

अपोलो क्रिकेट क्लब ने ब्लू वॉरियर को कड़े मुकाबले में 16 रन से हराया

कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन 6 के तहत खेले जा रहे नाइट मैचों में गुरुवार को अपोलो क्रिकेट क्लब और ब्लू वॉरियर के बीच मुकाबला खासा रोमांचक रहा। हालांकि अपोलो क्रिकेट क्लब 16 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। अपोलो क्रिकेट क्लब ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल रहमान (59), यमराज चौधरी (48) और हसीन अहमद (नाबाद 36) के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। अविराज रावत ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके जवाब में ब्लू वॉरियर की टीम 18.1 ओवर में 192 रन पर सिमट गई। उसके लिए रिजवान अंसारी (54), अविरल रावत (31), त्रिभुवन दीक्षित (30) और सनी मेहरोत्रा (30) ने मैच को रोमांचक बना दिया था, लेकिन वो लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे। अपोलो के लिए सत्यम यादव ने 5, यमराज चौधरी ने 2 विकेट लिए। सत्यम यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

पटेल प्रॉपर्टीज की बड़ी जीत
एक अन्य मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने ब्लैक जैक्वार को 107 रनों से पटखनी दे दी। पटेल प्रॉपर्टी ने गौरव पाठक (62), जीतेंद्र सिंह (नाबाद 50, सुशील राय (38) और देवेंद्र कुमार (31) के खेल की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन बनाए। हिमांशु और पुष्कर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में ब्लैक जैक्वार की टीम 16.5 ओवर में 129 पर आलआउट हो गई। तरुण सिंह ने सर्वाधिक 55 और दीपक ने 25 रन का योगदान दिया। गौरव पाठक ने गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि चारू सोनकर, सुशील राय, नीरज शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

Leave a Comment