- खिलाड़ियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन, 30 प्रतिभागियों ने पास की बेल्ट परीक्षा
Kanpur 31 March: आल कानपुर कराटे डू एसोसिएशन के तत्वाधान में महर्षि वाल्मीकि उपवन, मोतीझील में 30 मार्च (रविवार) को कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 30 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
कार्यक्रम का संचालन सिंहान सुनील श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में हुआ। इस परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परीक्षा में सफल खिलाड़ियों को वरिष्ठ प्रशिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।
विशेष अतिथियों की शुभकामनाएं
कार्यक्रम में सिहान शोभित पांडेय, विवेक प्रताप, राहुल कटियार, सिद्धांत श्रीवास्तव, ज्योति, मुस्कान, दीपक, सागर गुप्ता, शिवानी वर्मा और टीशा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उत्तीर्ण खिलाड़ियों की सूची
- येलो बेल्ट: सिध्दीविनायक, अस्मिका, आरोही जयसवाल, मनन मिश्रा, नित्या मिश्रा, सक्षम विश्वकर्मा, सामर्थ विश्वकर्मा।
- ऑरेंज बेल्ट: आगमन श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा।
- ग्रीन बेल्ट: अथर्व अवस्थी, विवान शर्मा।
- ब्लू बेल्ट: अर्णव पांडे।
- पर्पल बेल्ट: विराट श्रीवास्तव।
- ब्राउन थर्ड बेल्ट: एकांश कश्यप, आयुष शर्मा, स्पर्श यादव।
- ब्लैक बेल्ट (शोदान): रागिनी झा, आयुष चौधरी, देव सागर।
भविष्य की संभावनाएं
सिंहान सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि यह परीक्षा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सहायक होगी। एसोसिएशन आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि युवा खिलाड़ियों को कराटे में अपनी क्षमता साबित करने का अवसर मिले।