छठवीं राष्ट्रीय फिन तैराकी प्रतियोगिता में रिले का गोल्ड जीता
कानपुर। हल्द्वानी में खेली छठवीं राष्ट्रीय फिन तैराकी में कानपुर के राघव अवस्थी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह स्वर्ण उन्हें रिले में हासिल हुआ। वहीं, उन्नाव के संचित पांडे ने स्वर्ण व रजत पदक जीता, जबकि झांसी की जिया यादव ने भी स्वर्ण और रजत पर कब्जा जमाया। फैजाबाद के अयान खान ने स्वर्ण, रजत और कांस्य तीनों जीते तो फैजाबाद के ही प्रवद्ध ने रजत और कांस्य हासिल किया। कानपुर के अनन्य अवस्थी को कोई मेडल तो नहीं मिला, लेकिन शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष ट्राफी जरूर प्रदान की गई। प्रतियोगिता में विकास अवस्थी कोच और कमलेश अवस्थी मैनेजर के तौर पर उपस्थित रहे।
राघव और मिष्ठी को कानपुर टीम की कमान
एक से तीन जुलाई तक सिद्धार्थनगर स्टेडियम तरणताल में आयोजित होने वाली 37वीं उत्तर प्रदेश राज्य सबजूनियर एवं 52वीं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए बुधवार को टीम का चयन किया गया। बालक टीम की कमान राघव अवस्थी को जबकि बालिका टीम की कमान मिष्ठी बाजपेई को सौंपी गई है। टीम मैनेजर कमलेश अवस्थी, कोच वरदान अवस्थी होंगे, जबकि अनुभव, विकास, संजय, ब्रजेंद्र भी स्टाफ के तौर पर साथ में रहेंगे। सीनियर खिलाड़ी और कोच प्रकाश अवस्थी व विकास अवस्थी तकनीकी अधिकारी के तौर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
टीम इस प्रकार है
बालक टीमः राघव अवस्थी (कप्तान), अविराज मिश्रा, अरमान कपूर, आकाश सिंह, आराध्य मिश्रा, अर्थम शर्मा, सावन चौधरी, अनन्य अवस्थी, आरुष जय सिंहवानी, अजय अवस्थी, पार्थ, नम्य कुमार।
बालिका टीमः मिष्ठी बाजपेई (कप्तान),श्रीया राजभर, आकृति चौहान, कात्यानी गुलाटी, अरुणिमा पोरवाल, काजल निषाद, अदिती मिश्रा,रितविथा शुक्ला, अंदिता राजभर।