- तीन दिवसीय जिला स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग के मुकाबले
कानपुर, 22 जनवरी।
रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी एवं कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रागेंद्र स्वरूप प्रथम कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप–2026 का आयोजन 23 से 25 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। यह तीन दिवसीय जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी, कल्याणपुर में आयोजित होगी।
अंडर-13, 15 और 17 वर्ग के होंगे मुकाबले
प्रतियोगिता में अंडर-13, अंडर-15 एवं अंडर-17 आयु वर्ग के बालक वर्ग में एकल व युगल तथा बालिका वर्ग में एकल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में जिले के उभरते खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उद्घाटन समारोह 23 जनवरी को
प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 जनवरी को किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अरुण पाठक, सदस्य विधान परिषद, के साथ कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
सुबह 10 बजे से शुरू होंगे मुकाबले
प्रतियोगिता के तहत अंडर-15 बालक एकल वर्ग के मुकाबले प्रातः 10 बजे से खेले जाएंगे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।