रचित फाइनेंस व आनंदेश्वर पालीपैक एकादश ने जीते मुकाबले

 

  • रचित फाइनेंस ने ओलीवर ब्राउन को 6 विकेट से तो आनंदेश्वर पालीपैक ने लीवरपूल को 39 रनों से किया पराजित
  • जेएनटी के आयोजकों ने प्रतियोगिता के अंतिम 5 नॉकआउट मैचों का आयोजन फ्लड लाइन की रोशनी में कराने का लिया निर्णय

कानपुर, 24 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के अंतर्गत शुक्रवार को रचित फाइनेंस और आनंदेश्वर पालीपैक एकादश ने अपने-अपने मुकाबले जीते। आनंदेश्वर पालीपैक ने लीवरपूल को 39 रनों से मात दी तो रचित फाइनेंस ने ओलीवर ब्राउन को 6 विकेट से पराजित किया।

कानपुर साउथ ए मैदान में खेले गए मैच में लीवरपूल ने टॉस जीतकर आनंदेश्वर पालीपैक को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आनंदेश्वर पालीपैक के प्रारंभिक बल्लेबाज विराट माहेश्वरी की 59 गेंद पर 41 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन बनाए। लीवरपूल की तरफ से शार्दूल सिंह ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में लीवरपूल की टीम मात्र 75 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए अथर्व अवस्थी ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। आनंदेश्वर की ओर से हमजा खान ने 5 ओवर में मात्र 5 रन देकर 3 विकेट झटके।

कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओलीवर ब्राउन ने निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाए। अनंत कुमार ने 61,कृष्ण यादव ने 53 रन बनाए। कुबेर तिवारी ने 29 रन पर 3 और यशीष गुप्ता ने 20 रन पर 2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में रजित फाइनेंस ने विजय पाल के 84, भव्य गुप्ता के 26 और सिद्धांत शुक्ला के 16 रन की मदद से 19 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन बनाकर जीत हासिल की। शिवम ने 16 पर 2 विकेट झटके। मैच के उपरांत आईडीए (कानपुर डेंटल) के अध्यक्ष डॉ श्रवण सिंह व कोषाध्यक्ष डा अमित मिश्रा ने रचित फाइनेंस के विजय पाल व आनंदेश्वर के हमजा खान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जेएनटी के अमित मिश्रा, धीरज शुक्ला व डॉ रिदिमा तिवारी मौजूद रहीं।

फ्लड लाइट में खेले जाएंगे जेएनटी अंडर 12 के 5 मैच
नन्हें खिलाड़ियों की उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता जेएनटी अंडर 12 के फाइनल मैच समेत कुल 5 मैच फ्लड लाइट में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जेएनटी संस्था के सचिव संजय शुक्ला ने बताया कि 12वें वर्ष संस्था प्रतियोगिता के 5 मैच दूधिया रौशनी में कराएगी। यह मैच 29 मई से 2 जून तक यानी क्वार्टर फाइनल से फाइनल मैच तक होंगे। ये सभी मैच कानपुर साउथ मैदान पर ही खेले जाएंगे। संजय शुक्ला ने बताया कि फ्लड लाइट में मैच कराने की तैयारी शुरू हो गई है। मैदान पर 6 टावर बनाए जा रहे हैं। संस्था का इन नन्हें खिलाड़ियों को फ्लड लाइट में मैच खिलाने का एक नया अनुभव होगा। फ्लड लाइट में प्रतियोगिता के मैच 5.30 बजे से आयोजित होंगे।

 

Leave a Comment