कानपुर देहात, महाराजगंज, बुलंदशहर, रामपुर और इलाहाबाद वेटरन टीमों की शानदार जीत

 

 

 

  • गौर हरि सिंघानिया (UPP T-20) इंटर-डिस्ट्रिक्ट वेटरन्स क्रिकेट चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबले

 

 

कानपुर, 18 नवंबर।

गौर हरि सिंघानिया (UPP T-20) इंटर-डिस्ट्रिक्ट वेटरन्स क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत चार जिलों में हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। कानपुर देहात, महाराजगंज, बुलंदशहर, रामपुर, इलाहाबाद, नोएडा आदि टीमों ने अपने-अपने मैचों में शानदार जीत दर्ज की।

कानपुर देहात की धमाकेदार जीत — महोबा 8 विकेट से पराजित

स्थान: महोबा

महोबा: 97 ऑल आउट (16.4 ओवर)

शेख अशरफ 33, समीर 18

सतीश दुर्रई 3 विकेट, रामगगन सिंह ने हैट्रिक सहित 4 विकेट

कानपुर देहात: 99/2 (12 ओवर)

रैपान 35*, सैफ 31*

कानपुर देहात ने मैच 8 विकेट से जीता।

बुलंदशहर की 14 रन से जीत — उच्च स्कोरिंग मुकाबला

बुलंदशहर: 208/8 (20 ओवर)

समीर गुप्ता 78, मनीष गिरी 40

विकास, गौरव, हिमांशु — 2-2 विकेट

जी.बी. नगर: 194/7 (20 ओवर)

समीर नगर 41, बिंटू सिंह 32

शामू 3 विकेट

बुलंदशहर ने मैच 14 रन से जीता।

रोमांचक मुकाबले में महाराजगंज 1 विकेट से विजयी

स्थान: बस्ती

बस्ती: 166/6 (20 ओवर)

रवि उपाध्याय 76, सूर्या 35

अभिषेक 3 विकेट

महाराजगंज: 168/9 (19.2 ओवर)

मोहम्मद नफ़ीस 59

रवि तिवरी 4 विकेट

महाराजगंज ने मैच 1 विकेट से जीता।

रामपुर ने 9 विकेट से दर्ज की सबसे तेज जीत

स्थान: बिजनौर

बिजनौर: 97 ऑल आउट (14.5 ओवर)

वसीम 49

विक्की वसीम 4 विकेट

अमित जैन 3 विकेट

रामपुर: 99/1 (7.5 ओवर)

रवि चावला 44*, शहनवाज़ 24

रामपुर 9 विकेट से विजेता।

इलाहाबाद ने 54 रन से दर्ज की शानदार जीत

स्थान: इलाहाबाद

इलाहाबाद: 186/5 (20 ओवर)

शिवकांत शुक्ल 16, कौशिक पाल 37, इमरूज़ अली 64

सनिल सिंह 2 विकेट

सोनभद्र: 132/8 (20 ओवर)

पंकज 31

मोहन पटेल 4 विकेट

इलाहाबाद ने 54 रन से जीत दर्ज की।

अमरोहा ने 4 विकेट से जीत दर्ज की — गेंद और बल्ले का संतुलित खेल

स्थान: अमरोहा

संबल: 130/6 (18 ओवर)

इमरान 50

पंकज 3 विकेट

अमरोहा: 137/6 (20 ओवर)

फहीम खान 62

इमरान व क़ासिम कुरैशी — 2-2 विकेट

अमरोहा ने मैच 4 विकेट से जीता।

Leave a Comment