- 29वीं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले
- कल फाइनल मुकाबला होगा, मुख्य अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ी प्रतियोगिता की गरिमा
कानपुर, 16 सितंबर।
सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में आयोजित 29वीं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज के मैचों ने दर्शकों को रोमांच और उत्साह का नया अनुभव दिया। सुबह खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया और दर्शकों को कड़े संघर्ष का आनंद मिला।
▪️क्वार्टर फाइनल मैचों का नतीजा
गोरखपुर vs मुरादाबाद
अंतिम स्कोर: गोरखपुर – 61 | मुरादाबाद – 02
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
गोरखपुर: श्रेया (किट नंबर 03) – 14 पॉइंट्स, अदिति (किट नंबर 01) – 12 पॉइंट्स
मुरादाबाद: प्रतीक्षा (किट नंबर 05) – 2 पॉइंट्स
BLW vs गाजियाबाद
अंतिम स्कोर: BLW – 09 | गाजियाबाद – 25
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: BLW: किरण (किट नंबर 27) – 5 पॉइंट्स, वैष्णवी (किट नंबर 04) – 2 पॉइंट्स
गाजियाबाद: आरोही (किट नंबर 15) – 8 पॉइंट्स, पीहु (किट नंबर 18) – 6 पॉइंट्स
गाजियाबाद vs मेरठ
अंतिम स्कोर: गाजियाबाद – 40 | मेरठ – 35
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
गाजियाबाद: अनन्या (किट नंबर 08) – 14 पॉइंट्स
मेरठ: एंजेल (किट नंबर 00) – 13 पॉइंट्स
लखनऊ vs वाराणसी
अंतिम स्कोर: लखनऊ – 38 | वाराणसी – 21
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
लखनऊ: आर. अनुष्का (किट नंबर 04) – 11 पॉइंट्स
वाराणसी: पी. एंटीमा (किट नंबर 04) – 4 पॉइंट्स, एस. स्नेहा (किट नंबर 15) – 8 पॉइंट्स
सेमीफाइनल मुकाबले खिलाड़ियों के जोश से भरपूर
शाम को आयोजित सेमीफाइनल मैच तकनीक, टीमवर्क और जज़्बे से भरपूर रहे। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में उपस्थित विशिष्ट अतिथि
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित थे:
श्री इन्द्र मोहन रोहतगी (चेयरमैन, यूनाइटेड पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं मीडिया मैनेजर, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन)
सुश्री पूनम चतुर्वेदी (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी)
श्री चौधरी मोहित यादव (चेयरमैन, सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन)
श्री वीरेंद्र विक्रम सिंह (महामंत्री, यूपी बास्केटबॉल एसोसिएशन)
श्री आर.एस. बेदी (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उपाध्यक्ष, यूपी बास्केटबॉल एसोसिएशन)
श्री शिवराज शाह (महामंत्री, कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन)
श्रीमती ज्योति विज (प्राचार्या, सीएचएस गुरुकुलम स्कूल)
साथ ही अतुल पटेल, प्रत्यक्षा श्रीवास्तव, शुभम कुमार, अंशिका, रॉबिन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
फाइनल मुकाबला रोमांचक होगा
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल प्रातः 8 बजे खेला जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में शामिल होंगे:
श्री चौधरी सुखराम सिंह यादव (पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं संस्थापक – सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन)
श्री संजीव पाठक (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन)
सुश्री बर्खा सोनकर (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी)
प्रतिभागी और खेल प्रेमियों के लिए यह फाइनल मुकाबला निश्चय ही यादगार और रोमांचक साबित होगा।