नितिन और संजीत के शानदार प्रदर्शन से फाइनल में पहुंचा पटेल प्रॉपर्टीज

 

 

  • स्पार्क ट्रॉफी संडे लीग प्लेऑफ में मयूर मिरेकल्स को 11 रनों से हराया, संजीत पाल को मिला मैन ऑफ द मैच
  • क्रेजी रेंजर ने स्पार्क इंटरनेशनल को हराकर दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह

 

Kanpur 13 April: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित संडे लीग (स्पार्क ट्रॉफी) के रोमांचक प्लेऑफ मुकाबलों में पटेल प्रॉपर्टीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मयूर मिरेकल्स को 11 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

एचएएल ग्राउंड पर खेले गए क्वालीफायर-1 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पटेल प्रॉपर्टीज ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए। टीम की ओर से सुमित मिश्रा ने 51, गोपाल सिंह ने 16 और नितिन यादव ने नाबाद 54 रनों की अहम पारियां खेलीं। मयूर मिरेकल्स की ओर से मोहम्मद सैफ ने 21 रन देकर 2, इंद्र भूषण ने 24 रन पर 2, नसीरुद्दीन ने 24 रन पर 2 और राम सिंह ने 37 रन पर 2 विकेट लिए।

जवाब में मयूर मिरेकल्स की टीम 28.1 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। लविश ने 28, अमन भदौरिया ने 29, रौनक सिंह और रहमान ने 20-20 रन बनाए। पटेल प्रॉपर्टीज के संजीत पाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 5 विकेट झटके और टीम को जीत दिलाई। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एलिमिनेटर मुकाबला:

कानपुर साउथ मैदान में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में क्रेजी रेंजर ने स्पार्क इंटरनेशनल को 9 विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्क इंटरनेशनल ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। अमन राजपूत ने 61, यश अरोरा ने 29 और प्रसून दोसर ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में लव पांडे ने 27 रन पर 1 और रवि सोनकर ने 28 रन पर 1 विकेट लिया।

जवाब में क्रेजी रेंजर ने मात्र 18.5 ओवर में एक विकेट खोकर 167 रन बनाते हुए बड़ी जीत दर्ज की। मोहिब अंसारी ने 49, आयुष पाठक ने नाबाद 45 और अभिषेक यादव ने नाबाद 70 रन की शानदार पारी खेली।

 

Leave a Comment