प्रितेश के तूफानी शतक से ओलम्पिक क्लब की बड़ी जीत

 

 

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग में चित्रा एकेडमी को 177 रनों से हराया

 

कानपुर 29 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत पीएसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में ओलम्पिक क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चित्रा एकेडमी को 177 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओलम्पिक क्लब ने 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 253 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से प्रितेश दीक्षित ने शानदार 130 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसने मैच की दिशा तय कर दी। उनके अलावा सुरारकृत सिंह (47 रन) और लक्ष्य यादव (32 रन नाबाद) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। गेंदबाजी में चित्रा एकेडमी की ओर से आर्यन यादव ने 38 रन देकर 3 विकेट तथा अशोक राविता ने 42 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए।

254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चित्रा एकेडमी की टीम ओलम्पिक क्लब के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और 21.1 ओवरों में मात्र 76 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आर्यन यादव ने 17 रन बनाए। ओलम्पिक क्लब की ओर से गेंदबाजी में पीयूष पाल ने 20 रन देकर 3 विकेट, राज कटियार ने 33 रन पर 2 विकेट और अनिकेत यादव ने 23 रन पर 1 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी को टिकने नहीं दिया।

संक्षिप्त स्कोर

ओलम्पिक क्लब:

253/8 (40 ओवर)

प्रितेश दीक्षित 130, सुरारकृत सिंह 47, लक्ष्य यादव 32*

आर्यन यादव 3/38, अशोक राविता 2/42

चित्रा एकेडमी:

76 ऑलआउट (21.1 ओवर)

आर्यन यादव 17

पीयूष पाल 3/20, राज कटियार 2/33, अनिकेत यादव 1/23

परिणाम:

ओलम्पिक क्लब 177 रनों से विजयी।

Leave a Comment