भारत-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए मैच की तैयारी: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक सम्पन्न

 

 

 

  • बैठक में सभी विभागों को उनके जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए

 

कानपुर नगर, 26 सितम्बर।
आगामी इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए क्रिकेट मैच (30 सितम्बर) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ग्रीन पार्क स्टेडियम से जुड़ी समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी विभागों को उनके जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

ग्रीन पार्क में बनेगा कैंप कंट्रोल रूम

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मैच के दौरान सभी विभागों का एक कैंप कंट्रोल रूम ग्रीन पार्क में स्थापित किया जाए, ताकि समन्वय और नियंत्रण कार्य सुचारु ढंग से संपन्न हो सके।

स्वास्थ्य सुविधाएं रहेंगी सुदृढ़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल हेल्थ कैंप की पर्याप्त व्यवस्था करने और एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

खेल महोत्सव जैसा माहौल

डीएम ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जनपद के लिए एक त्योहार और खेल महोत्सव का रूप लेगा। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सभी विभाग टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।

तालमेल के लिए व्हाट्सएप ग्रुप

बैठक में निर्णय लिया गया कि विभागों के बीच त्वरित सूचना आदान-प्रदान हेतु एक व्हाट्सएप समन्वय समूह बनाया जाएगा। इसके माध्यम से कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाएगी।

गौरव का अवसर

जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जाएं। यह अवसर जनपद के लिए गौरवपूर्ण है और इसे सफल बनाना सभी विभागों की जिम्मेदारी है।

बैठक में यूपीसीए, खेल विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment