डीपीएस आजाद नगर की प्रेक्षा तिवारी बनीं अंडर 11 टेबल टेनिस विजेता

 

स्टैग कानपुर टेबल टेनिस टूर्नामेंटः बालक वर्ग में डी पी एस बर्रा के अपराजित ने जीता अंडर 11 का खिताब

कानपुर। कानपुर टेबल टेनिस संघ एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कानपुर के डीपीएस स्कूल आजाद नगर में स्टैग कानपुर टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। 31 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन डीपीएस आजाद नगर की प्रेक्षा तिवारी अंडर-11 इवेंट की विजेता बनीं। वहीं अंडर-11 ब्वॉयज का खिताब डीपीएस बर्रा के अपराजित ने अपने नाम किया।

बालिका अंडर 11 में प्रेक्षा तिवारी ने सेमीफाइनल में आराध्या सिंह को 11-7, 8-11, 8 -11,7-11,11-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उन्होंने आन्या गुप्ता को 11-8,10-12,11-5,11-7 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, अंडर-11 बालक वर्ग के सेमी फाइनल में अपराजित सिंह ने मानस पोपटानी को 11-7, 11-8, 12-10 से हराया और फाइनल में अपराजित सिंह ने दुर्वांक को 11-6, 10-12, 11-7, 11-6 से हराकर खिताब जीता। इसके अलावा अंडर-13 बालिका वर्ग में केनिशा जैसवाल, वर्णिका विजय, आन्या गुप्ता, इनिका सेठी ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से यूपी कप के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 ,अंडर 17, अंडर-19 तथा पुरुष व महिला वर्ग के खेल खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल ओक (अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख व क्रीड़ा भारती के पालक), विशिष्ट अतिथि संजीव पाठक (प्रेसिडेंट, यूपीटीटीए), प्रधानाचार्या डीपीएस आजाद नगर पुनीता कपूर, सचिव केटीटीए संजय टंडन, सुनील सिंह, अरुण दुबे, संजय पाल, केशव द्विवेदी, अविनाश यादव, अनमोल दीप, अनिल पाल, रवि पोपतानी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह।

 

दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई प्रतियोगिता की शुरुआत।

 

Leave a Comment