- वीएसएसडी कॉलेज में सब-जूनियर से मास्टर वर्ग तक खिलाड़ियों की होगी चयन प्रक्रिया
- राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए होगा टीम चयन
कानपुर, 5 सितंबर।
कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन आगामी सोमवार, 8 सितम्बर 2025 को सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर (महिला/पुरुष) वर्ग के लिए पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट टीम ट्रायल आयोजित करेगा। यह ट्रायल अपराह्न 12 बजे से वीएसएसडी कॉलेज, नवाबगंज के फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स विभाग में होगा।
12–14 सितम्बर को लखीमपुर खीरी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
संघ के सचिव सौरभ गौर ने बताया कि इस ट्रायल के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी आगामी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे, जो 12 से 14 सितम्बर 2025 तक लखीमपुर खीरी में आयोजित होगी।
आधार कार्ड अनिवार्य, जानकारी के लिए संपर्क करें
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं –
अनिल कुशवाहा: 9336658975
अभ्युदय शुक्ला: 840047183