- कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग और ओपन बेंच प्रेस चैंपियनशिप के विजेताओं का शानदार प्रदर्शन!
Kanpur 24 March: सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल, विष्णुपुरी, कानपुर में आयोजित कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रेस और प्रथम इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप – 2025 के विजेताओं ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
ओवरऑल टीम विजेता
✔ पावरलिफ्टिंग (पुरुष/महिला) चैंपियनशिप – पावर हब जिम (प्रथम स्थान)
✔ ओपन बेंच प्रेस (पुरुष/महिला) चैंपियनशिप – पावर हब जिम (प्रथम स्थान)
✔ इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप – मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म स्कूल, कानपुर (ओवरऑल विनर)
🥇 स्वर्ण पदक विजेता (पावरलिफ्टिंग पुरुष वर्ग)
वीरेंद्र, ऋतिक जायसवाल, आदित्य सिंह, दिव्या कटियार, मयंक कुमार, मो. अब्दुल्ला मुशीर, अभिषेक कटियार, दिनेश सिंह, मनोज कुमार, अभिषेक राजपूत, अमित कुमार बाजपेई, तैयब खान, रवि गुप्ता, कपिल गुप्ता, सुशील यादव, मनोज कुमार सैनी, सम्राट शुक्ला।
🥈 रजत पदक विजेता
आदित्य सिंह, अभी श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, यश वर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, राहुल कुमार, आशीष कुमार, अनिकेत सिंह परिहार, शिवम साहू, सूर्यांश दीक्षित, आलोक गुप्ता, रोहित कुमार, कृष्ण मोहन यादव, जतिन वर्मा, हिमांशु निगम।
🥉 कांस्य पदक विजेता
अभिषेक, आयुष वर्मा, अभय सिंह, निखिल सोमझनी, अभी कश्यप, आयुष मिश्रा, अक्षय गौतम, कुशाग्र, निशांत सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, समीर सिंह कुशवाहा, वंश गुप्ता, हर्ष वर्मा।
🏆 स्ट्रांग मैन और स्ट्रांग वूमन ऑफ कानपुर
🏆 स्ट्रांग मैन ऑफ कानपुर (पावरलिफ्टिंग):
✔ सब-जूनियर: दिव्य कटियार
✔ जूनियर: अभिषेक कटियार
✔ सीनियर: अभिषेक कटियार
✔ मास्टर: मनोज सैनी
🏆 स्ट्रांग वूमन ऑफ कानपुर (पावरलिफ्टिंग):
✔ सब-जूनियर: देवांजना शर्मा
✔ जूनियर: वान्या चतुर्वेदी
✔ सीनियर: रिया सिंह
✔ मास्टर: अनामिका महेश्वरी
🏆 स्ट्रांग मैन ऑफ कानपुर (बेंच प्रेस): मो. तनवीर खान
🏆 स्ट्रांग वूमन ऑफ कानपुर (बेंच प्रेस): रिया सिंह
✨ विजेताओं का सम्मान और भविष्य की उम्मीदें
इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को श्री रजत आदित्य दीक्षित (सचिव, कानपुर ओलंपिक संघ), श्रीमती नीतू कटियार (प्रांत मंत्री, क्रीड़ा भारती), डॉ. कमल किशोर गुप्ता (प्रबंधक, मोतीलाल खेड़िया स्कूल), सुमन चंदोला (प्रधानाचार्य, मोतीलाल खेड़िया स्कूल), श्री उमेश शुक्ला (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।