विराट, डुप्लेसी और मैक्सवेल पर अकेले भारी पड़ गए पूरन

 

लखनऊ सुपरजायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर एक विकेट से दर्ज की जीत

निकोलस पूरन ने बनाए 19 गेंदों पर 62 रन, विराट, मैक्सवेल और डुप्लेसी की हाफसेंचुरी गईं बेकार

जीत के बाद ऐसा रहा रवि बिश्नोई का रिएक्शन।

आईपीएल 2023 में हर रोज ऐसे मैच देखने को मिल रहे हैं, जहां सांसे थमी जा रही हैं। सोमवार को भी आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला रोमांच से भरपूर और नसें जमाने वाला रहा, जहां आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने एक विकेट से जीत दर्ज कर ली। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (61), फाफ डु प्लेसी (79) और ग्लेन मैक्सवेल (59) की धुआंधार पारियों की बदौलत 2 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने निकोलस पूरन (62), मार्कस स्टोइनिश (65) और आयुष बदोनी (30) की पारियों की बदौलत आखिरी गेंद पर एक विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। निकोलस पूरन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, क्योंकि वो जब बल्लेबाजी करने आए थे तब लखनऊ की टीम 105 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद उन्होंने बदोनी के साथ 84 रन की साझेदारी करके मैच का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया। बेंगलुरु के ख़िलाफ़ लखनऊ के लिए आईपीएल में यह पहली जीत है।

पूरन ने कहा, यह पारी मेरी पत्नी और मेरे बच्चे को समर्पित है। स्टॉयनिस और केएल के बीच की वह साझेदारी लाजवाब थी। स्टॉयनिस ने हमें खेल में बनाए रखा। विकेट वास्तव में बल्लेबाज़ी के लिए अच्छा था। मैंने दूसरे ही गेंद पर सिक्सर लगाया और इससे मुझे काफ़ी भरोसा मिला। मैं अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैंने पिछले कुछ साल अपनी टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश में खु़द को काफ़ी निराश किया है।

के एल राहुल ने कहा- यह मैच शानदार रहा। इस मैदान पर मैंने काफ़ी खेला है। यह शायद उन मैदानों में से है,जहां कई बार हमने अंतिम गेंद पर मैच को फ़िनिश होते देखा है। हमें पहले से पता ता कि जब आप 210 से ज़्यादा का स्कोर चेज़ कर रहे हो तो आपको आक्रामक शॉट खेलना होगा लेकिन शुरुआत में 2-3 विकेट गंवाने के बाद थोड़ा संभल कर खेलना पड़ता है। मैं ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना चाहता हूं। अगर मैं ज़्यादा रन बनाऊं तो स्ट्राइक रेट में भी सुधार होगा। कुछ एक मैच इस सीज़न हमने मुश्किल पिच पर खेले हैं। टी20 क्रिकेट में नंबर5-6-7 काफ़ी महत्वपूर्ण है और वहां हमारे बल्लेबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की है। आयुष काफ़ी अच्छा कर रहा है। उसने पिछले साल भी बढ़िया प्रदर्शन किया था

स्टॉयनिस ने कहा- मुझे लगता है कि यह एक बढ़िया पिच थी। जब मैं आया तो हम सिर्फ़ 20 रन पर 3 विकेट गंवा चुके थे, लेकिन मुझे पता था कि मुझे आक्रमण करना है। मुझे लगता है कि हमें एक्स-फैक्टर नियम (इम्पैक्ट) के साथ इस नए नियम में बदलाव के बारे में आईपीएल से बात करने की ज़रूरत है । इससे मेरी गेंदबाज़ी करने की क्षमता का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। कुछ लोगों के लिए यह सही है लेकिन कुछ लोगों के लिए सही नहीं भी है। टीम के लिए योगदान देना अच्छा है।

Leave a Comment