- शानदार समारोह एवं ध्वजारोहण का आयोजन
कानपुर, 16 अगस्त।
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगाँठ पर छावनी परिषद कार्यालय प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री अभिषेक बिन, नामित उपाध्यक्ष श्री लखन लाल ओमर, वंदना सिन्हा एवं पी एम श्री छावनी परिषद गोलाघाट विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रुति कीर्ति दीक्षित ने ध्वजारोहण कर देशभक्ति कार्यक्रमों की शुरुआत की।
नन्हे मुन्नों की अद्भुत प्रस्तुति
पी एम श्री छावनी परिषद गोलाघाट स्कूल के बच्चों ने डबल और डांडिया की रंगारंग पी टी प्रस्तुति दी। बच्चों ने पी टी में राष्ट्रीय प्रतीकों को भी दर्शाया, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम संचालन और समापन
कार्यक्रम का सफल संचालन खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, शुभांगी यादव, शिल्पी आनंद, वंदना, प्रशांत और मंजीत द्वारा किया गया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।