- 30 जुलाई से रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में खेली जाएगी प्रतियोगिता
कानपुर, 22 जुलाई। कानपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित द्वितीय कानपुर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट सीरीज का आयोजन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकेडमी कल्याणपुर मे होगा। इसमें प्रतिभागिता के लिए पंजीकरण 28 जुलाई तक ऑनलाइन या रागेद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी कल्याणपुर में ऑफलाइन होंगे। इस रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में अंडर 13, अंडर 17 बालक/ बालिका एकल एवं युगल इवेंट्स के अलावा अंडर 13/15/17 मिक्स डबल्स भी खेले जायेगे। भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र एवं सभी विजेताओं को टीशर्ट प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी मेल आईडी kdbaentries@gmail.com में अपनी एंट्री भेज सकते हैं। साथ ही, आशुतोष सत्यम झा (9956325357), अनुज कुमार गौतम (9140372374), साहिल श्रीवास्तव (8318896961) से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर कानपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जिला चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की रैंकिंग के अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। अंतिम प्रतियोगिता के पश्चात विजेता /उपविजेता व सेमीफ़ाइनल के खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। आगामी 9 अगस्त से 12 अगस्त में कानपुर में होने वाली अंडर 15 और 17 राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए कानपुर की टीम रैंकिंग टूर्नामेंट से ही बनाई जाएगी।