- सेंट थॉमस स्कूल किदवई नगर में हुआ सम्मान समारोह
कानपुर, 27 जुलाई। बीते दिनों मेरठ में हुई आईसीएससीई रीजनल कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता रही अण्डर 17 कानपुर साउथ जोन की टीम को शनिवार को सेंट थॉमस विद्यालय किदवई नगर में सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में दस जोन ने हिस्सा लिया था जिसमें कानपुर दक्षिण जोन की टीम भी शामिल थी और उसने फाइनल में स्थान हासिल कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। कानपुर साउथ के 5 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ। इसमें सेंट थॉमस विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फादर ने बताया कि खेल के द्वारा ही खिलाडी अनुशासन सीखता है और अनुशासन से हर कोई जीवन में तरक्की करता है। इस अवसर पर मैथ्यू प्रिया सचान, रॉकी एडविन, धमेन्द्र पाल और समस्त विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।