स्कॉलर मिशन स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • मेजर ध्यानचंद की जयंती पर रस्साकशी, फुटबॉल, ताइक्वांडो व स्केटिंग में बच्चों ने दिखाया दम

 

 

 

कानपुर, 29 अगस्त।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्कॉलर मिशन स्कूल के मुख्य सभागार में शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रतिष्ठित प्रधानाचार्या डॉ. रीता सक्सेना ने मेजर ध्यानचंद की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर व स्कूल फ्लैग को अप करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में बच्चों का जोश

खेल दिवस पर विद्यार्थियों को पूरे दिन खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर दिया गया। इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों के नतीजे इस प्रकार रहे –

  • फुटबॉल मैच – प्रथम एमेरल्ड हाउस, द्वितीय रूबी हाउस, तृतीय सिट्रिन हाउस
  • ताइक्वांडो – प्रथम एमेरल्ड हाउस, द्वितीय रूबी हाउस, तृतीय सफायर हाउस
  • स्केटिंग – प्रथम एमेरल्ड हाउस, द्वितीय सफायर हाउस, तृतीय रूबी हाउस
  • रस्सा-कसी – प्रथम सफायर हाउस, द्वितीय एमेरल्ड हाउस, तृतीय रूबी हाउस

100 खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक विद्यालय के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो, बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज और क्रिकेट में इंटर-स्कूल व ओपन प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

इस अवसर पर 100 खिलाड़ियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीता सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बच्चों को मिला आशीर्वाद व प्रेरणा

सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्या डॉ. रीता सक्सेना ने बच्चों को आशीर्वचन दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Leave a Comment