जय नारायण में खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, मिले पुरस्कार

 

  • 17 मई से चल रहे तरंग समर कैंप का समापन, 50 से अधिक खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र किए गए वितरित

कानपुर, 29 मई। जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर कानपुर में 17 मई से चल रहे तरंग समर कैंप के आखिरी दिन बुधवार को 50 से अधिक खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया एवं प्रमाण पत्र भी दिए गए। खेलों के समर कैंप तरंग के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक बॉबी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतराम द्विवेदी ने मारुति सभागार में स्थित बुद्धि एवं बाल के देवता हनुमान जी को पुष्प अर्पण करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। इसके बाद शिविर संयोजक आशुतोष सत्यम झा ने अतिथियों का परिचय कराते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। बैडमिंटन ,बास्केटबॉल, क्रिकेट, व टेबल टेनिस के शिविर के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की और से इस वर्ष एसजीएफआई राष्ट्रीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता वडोदरा गुजरात में भाग लेने वाले विद्यालय के छात्र रितिक यादव, दिव्यांशु सोनकर, नमन यादव को प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट देकर उनका सम्मान हुआ। टेबल टेनिस में एसजीएफआई अंडर 17 राष्ट्रीय टेबल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सुविज्ञा कुशवाहा का भी सम्मान हुआ। विद्यालय के पूर्व छात्र इंद्र कुमार यादव(राष्ट्रीय खिलाड़ी बास्केटबॉल) एवं आंचल शर्मा (राष्ट्रीय खिलाड़ी बैडमिंटन) वर्तमान में एलएनआईपी गुवाहाटी से बीपीएड का कोर्स करने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिविर में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दे रहे विद्यालय के पूर्व छात्र अमित त्रिपाठी, आयुष पटेल, रंजीत कुशवाहा(बास्केटबॉल), प्रतीक दुबे(टेबल टेनिस), अभिषेक कुमार (क्रिकेट),देविशा यादव, अनुज कुमार,अमृतांश तिवारी (बैडमिंटन) में प्रशिक्षण देने के लिए पुरस्कृत किए गए। इस अवसर पर अवधेश मिश्रा, कमलेश यादव, किशन स्वरूप अवस्थी, अजीत रंजन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शारीरिक प्रमुख आशुतोष सत्यम झा ने दिया।

समापन समारोह की एक झलक

Leave a Comment