शतरंज और बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • कैंट विधानसभा में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का सफल समापन

 

 

कानपुर, 14 नवम्बर 2025।

कैंट विधानसभा क्षेत्र में 12 से 14 नवम्बर तक आयोजित सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का शानदार समापन हुआ। केंद्रीय विद्यालय कैंट एवं ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए विभिन्न मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंतिम दिन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय विद्यालय कैंट में संपन्न हुआ।

शतरंज प्रतियोगिता: युवा प्रतिभाओं ने बटोरी सराहना

अंडर-14 वर्ग में सिद्धार्थ प्रथम, आयुष द्वितीय और आराध्या शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर-17 बालक वर्ग में करण वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि प्रखर शर्मा द्वितीय रहे।

अंडर-19 बालक वर्ग में पवन सिंह यादव को प्रथम और श्रीनिवास को द्वितीय स्थान मिला।

अंडर-17 बालिका वर्ग में मान्या पांडे प्रथम और मन्नत द्वितीय रहीं।

बैडमिंटन प्रतियोगिता: खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

अंडर-19 बालक वर्ग में आयुष प्रथम, ध्रुव द्वितीय और आयुष राजपूत तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर-19 बालिका वर्ग में शिवांशी ने प्रथम और अन्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-17 बालक वर्ग में जगत प्रथम और सार्थक द्वितीय स्थान पर रहे।

भारोत्तोलन में दिखी ताकत और तकनीक

अंडर-17 बालक वर्ग में अनमोल ने प्रथम, पक्सल ने द्वितीय और अनंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में आयुष श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल कर अपना दमखम साबित किया।

उत्साहपूर्ण माहौल में सफल हुआ आयोजन

प्रतियोगिताएँ उत्साह और जोश से भरे माहौल में सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का अगला चरण आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है। युवा कल्याण विभाग ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से सांसद पोर्टल एवं युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया है।

Leave a Comment