अंतरमहाविद्यालय पुरूष ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने दिखाई स्किल

 

 

कानपुर। सोमवार को क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में अंतरमहाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। पहले दिन कई कैटेगरी के तहत मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने अपनी ताइक्वांडो स्किल से सभी को हैरान कर दिया। खिताबी मुकाबले मंगलवार को खेले जायेंगे। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल एवं मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर निशांक शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया, जिसमे उनके साथ उप प्राचार्या प्रो.सबीना बोदरा, प्रो.सत्य प्रकाश सिंह, प्रो.डी.सी.श्रीवास्तव, प्रो.संजय सक्सेना, प्रो.निरंजन स्वरूप, प्रो.अवधेश मिश्रा, डा.हिमांशु दीक्षित, दिनेश एव प्रयाग रहे ! कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य को मोमेंटो एवं पादप देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त निशांक शर्मा ने दैनिक जीवन में खेल की महत्ता बताते हुए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो.अरविन्द सिंह, प्रो.आर.के.जुनेजा ने विजेताओं को मेडल्स देकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। समापन कार्यक्रम के आयोजक सचिव डा. आशीष कुमार दुबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन देकर किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं में नागेन्द्र प्रताप सिंह, अरबाज खान, वैष्णवी दीक्षित, रितेश यादव, कावेरी, आर्यन, आयुष, खुशी, कार्तिक, हसन, सैयद, तरंग इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment