- सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने किया चरण-5 का शुभारंभ
- कबड्डी, एथलेटिक्स और बैडमिंटन में कानपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
- 500 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा—26 नवंबर को होंगे अंतिम मुकाबले
कानपुर नगर, 25 नवम्बर।
घाटमपुर विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सांसद-विधायक खेल स्पर्धा में आज खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आयोजन को और भी यादगार बना दिया। बीआरसी ग्राउंड, घाटमपुर में 24–26 नवम्बर तक चल रही इस स्पर्धा के पाँचवें चरण का शुभारंभ मा. सांसद अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र देवेंद्र सिंह भोले ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के खेल कौशल से ही प्रदेश और देश की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा मिलती है।

लंबी कूद और कबड्डी में शानदार प्रदर्शन
सब-जूनियर बालक लंबी कूद में हिमांशू प्रथम रहे।
कबड्डी में—
सीनियर बालक वर्ग: विशाल स्टार टीम प्रथम
सब-जूनियर बालिका: एम.जी. एजुकेशन सेंटर प्रथम, चीना पब्लिक स्कूल द्वितीय
जूनियर बालक: शाखा वारियर्स प्रथम
सीनियर बालक: डी सेवन क्लब चैम्पियन
जूनियर बालिका: आर्यावर्त टीम ने बाजी मारी

एथलेटिक्स में कानपुर की धाक
200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम रहीं, रिया और शिवानी क्रमशः द्वितीय-तृतीय स्थान पर रहीं।
100 मीटर जूनियर बालिका में मिनी पाल ने स्वर्ण जीता।
100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में निखिल प्रथम रहे।
800 मीटर जूनियर बालक में आयुष सिंह अव्वल और अंकुश दूसरे स्थान पर रहे।

बैडमिंटन और खो-खो में भी दिखी प्रतिभा
बैडमिंटन सीनियर बालक वर्ग में रेहान प्रथम और नवनीत द्वितीय रहे।
बालिका वर्ग में काजल प्रथम और आंचल द्वितीय स्थान पर रहीं।
खो-खो प्रतियोगिता में घाटमपुर टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
सम्मान समारोह और आगामी कार्यक्रम
विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मा. सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक प्रतिनिधि सत्यम सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी घाटमपुर, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।
स्पर्धा में 500 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 26 नवंबर को भारोत्तोलन, कुश्ती, जूडो का आयोजन सूर्या पब्लिक इंटर कॉलेज में और वॉलीबॉल प्रतियोगिता ग्रामीण स्टेडियम, तेजपुर पतारा में आयोजित होगी।