- रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण संपन्न
कानपुर। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित हुई तीन दिवसीय जूनियर शटल शोडाउन बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेजबान रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी के छात्रों ने अपना दबदबा कायम किया। अंडर 8 बालिका वर्ग में आरना द्विवेदी ने आरोही पाल को 30-13 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। अंडर 10 बालक वर्ग सिंगल्स एस तनुष रेड्डी ने सोहन अग्रवाल को 30-15 से, अंडर 10 बालक वर्ग डबल्स में सोहम अग्रवाल और एस तनुष रेड्डी ने श्रेयस झा व अभिराज सिंह को 30-29 से, अंडर 12 बालिका वर्ग सिंगल्स में सान्विका गुप्ता ने परिधि यादव को 30-10 से, अंडर 12 बालिका वर्ग डबल्स में सान्विका गुप्ता और अंशिका गुप्ता ने परिधि यादव व उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव को 30-15 से, अंडर 12 बालक वर्ग में शार्दुल खत्री ने श्रेयांशु रंजन को 30-16 से, अंडर 12 बालक वर्ग डबल्स में शार्दुल और कंदर्प खत्री ने श्रेयांशु रंजन और जगजीत अवस्थी को 30-27 से, अंडर 14 बालक वर्ग सिंगल्स में रूद्र लूथरा ने ऋषि राज तिवारी को 30-15 से, अंडर 14 बालक डबल्स में अथर्व यादव और रूद्र लूथरा ने अनन्य शुक्ला और देव भाटिया को 30-15 से, अंडर 14 बालिका वर्ग सिंगल्स में दीक्षा शुक्ला ने मुजैना को 30-28 से, अंडर 14 बालिका वर्ग डबल्स में सिद्धि झा और अदित्री कटियार ने मुजैना व संपदा मित्तल को 30-20 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
फाइनल में मुख्य अतिथि के तौर पर संजीव पाठक (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टेबल टेनिस), सौरभ श्रीवास्तव संयुक्त सचिव केडीबीए, केशव द्विवेदी (कोशाध्यक्ष केडीबीए), आशुतोष सत्यम झा (प्रतियोगिता संचालक), रवि दीक्षित (अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अम्पायर), कमलेश यादव, नरेंद्र शाह मुख्य निर्णायक, विजय दीक्षित, अभिषेक बाजपेई ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता संचालन में मुख्य रूप से आशुतोष सत्यम झा (प्रतियोगिता सचिव), यश तिवारी, अमित त्रिपाठी, आयुष पटेल, आशीष कुमार, सोहित कुमार, आयुष मिश्रा, सुप्रिया वर्मा ,प्रशांत पाल, अनुष्का शुक्ला, चेतन पाठक आदि मौजूद रहे।