कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों को मिला बड़ा सहयोग

 

 

 

 

  • कॉस्को एंड फ़िटनेस ने दिया एक लाख की बैडमिंटन सामग्री

 

कानपुर, 8 सितंबर।

कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स अकेडमी व कॉस्को एंड फ़िटनेस के संयुक्त प्रयास से बैडमिंटन खिलाड़ियों अदिति मिश्रा व वंश यादव को पूरे वर्षभर के लिए बैडमिंटन खेल सामग्री प्रदान की गई। इस सामग्री की कीमत लगभग एक लाख रुपये है।

खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

अदिति मिश्रा और वंश यादव, दोनों ही खिलाड़ी कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स अकेडमी में अभ्यास करते हैं। इस अवसर पर अकेडमी के अध्यक्ष डॉ. डी॰सी॰ गुप्ता व कॉस्को फ़िटनेस एंड स्पोर्ट्स के एरिया मैनेजर सुभाष गौतम ने कहा कि बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी और कॉस्को हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।

खेल को मिलेगा निखार

अकादमी के चीफ़ हेड कोच सुशील गुप्ता ने बताया कि कॉस्को द्वारा दी गई इस सामग्री से खिलाड़ियों के खेल में और निखार आएगा। इससे वे राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।

मौजूद रहे गणमान्य

इस अवसर पर किरण त्रिपाठी, विपुल विक्रम सिंह, पार्थ त्रिपाठी, अक्षत सक्सैना, महर्ष गुप्ता, रंजन कुमार, सुरेंद्र यादव, आर. के. गुप्ता, संजय प्रजापति, अनुज गौतम, आयुष मिश्रा, गौरव सोनकर, अथर्व धीमन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment